नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा ने जीता स्वर्ण पदक
05:01 AM Jan 13, 2025 IST
चरखी दादरी, 12 जनवरी (हप्र) : हरिद्वार में 8 से 11 जनवरी तक आयोजित 50वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा के लड़कों की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हरियाणा की टीम ने फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की टीम को 51-21 के विशाल अंतर से हराकर कबड्डी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपनी जीत का परचम लहराया।एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन कुलदीप दलाल ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान लड़कियों की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि उन्हें महज 45-44 के मामूली अंतर से ही सिल्वर मेडल पर संतोष करना पड़ा। एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, सचिव नसीब जांघू, सहसचिव कुलदीप पहल और सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों और कोचों को बधाई दी। चेयरमैन कुलदीप दलाल ने बताया कि खिलाडि़यों के कड़ी मेहनत के पीछे लड़कों की टीम के कोच सुरेंद्र, सुनील और लड़कियों की कोच प्रियंका व सुमन का अहम योगदान है। उनकी मार्गदर्शन और प्रेरणा ने इस सफलता को संभव बनाया। इस दौरान एसोसिएशन पदाधिकारियांे ने विजेता टीम को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी व खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement