For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा महिला फुटबाल टीम की फाइनल में एंट्री

01:36 PM Jun 28, 2023 IST
हरियाणा महिला फुटबाल टीम की फाइनल में एंट्री
Advertisement

फरीदाबाद, 27 जून (हप्र)

Advertisement

हरियाणा की महिला फुटबाल टीम ने 21 बार की विजेता मणिपुर की टीम को हराने का रिकार्ड अपने प्रदेश के नाम करने के बाद अब सेमीफाइनल मैच में भी जीत हासिल कर ली है। हरियाणा की इस शानदार जीत के बाद राज्य फुटबाल एसोसिएशन में खुशी की लहर दौड़ गई है। एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट अश्वनी त्रिखा ने महिला टीम को बधाई देते हुए इस सफलता का श्रेय एसोसिएशन के प्रधान सूरजपाल अम्मू सहित खिलाड़ियों को दिया है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जीत है। जिस मणिपुर की टीम को कोई हराने की सोच भी नहीं सकता था, उस 21 बार की विजेता टीम को हरियाणा ने हरा दिया। इसके लिए महिला खिलाड़ियों की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है। श्री त्रिखा ने बताया कि महिला टीम की इस जीत में खिलाड़ियों के साथ-साथ फरीदाबाद के अध्यक्ष आनंद मेहता, हैडकोच इंदु शर्मा, कोच मीरा कुमारी, फिजियो डाक्टर चांदनी, टीम कोऑर्डिनेटर ओम तंवर, फरीदाबाद के जिला सचिव रविंद्र भाटिया उर्फ बंटू तथा बुलबुल शर्मा की मेहनत मायने रखती है।

ये सभी टीम के साथ दिन रात कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। बता दें कि अमृतसर में चल रही सीनियर नेशनल महिला फुटबाल प्रतियोगिता में हरियाणा ने 21 बार की चैंपियन मणिपुर की टीम को 2-0 से शिकस्त दी है। इस प्रतियोगिता में सभी मैच जीतकर हरियाणा की टीम ने फाइनल मैच में एंट्री कर ली है। टीम की कैप्टन रितु, रेनू, आरती, मोना, नेहा, संतोष और शारदा ने शानदार खेल के दम पर अपनी टीम को विजेता बनाया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement