For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा बनेगा शिक्षा का हब : महीपाल ढांडा

10:57 AM Nov 10, 2024 IST
हरियाणा बनेगा शिक्षा का हब   महीपाल ढांडा
पानीपत में शनिवार को आयोजित ग्रामीण सभा को संबोधित करते शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 9 नवंबर (वाप्र)
प्रदेश के शिक्षा पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री महीपाल ढांडा ने शनिवार को पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 10 गांवों में धन्यवादी दौरे के दौरान कहा कि वे हरियाणा को शिक्षा का हब बनाने के लिए प्रयासरत हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस तरह का वातावरण तैयार किया जाएगा ताकि अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलो की बजाय सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाना अपना गौरव समझे। उन्होंने काबड़ी स्कूल की कायाकल्प करने व स्कूल की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया।
मंत्री ने कहा की सरकारी स्कूल में बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जाएगी जिससे बच्चे भविष्य की उड़ान भरेगे और मां-बाप के सपने भी साकार होंगे। उन्होंने सरकारी स्कूल के बच्चों को ध्यानपूर्वक पढ़ाई करने के लिए कहा।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बिना पर्ची में खर्ची के युवाओं को उनके अधिकार देगी। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि वो बच्चों को इस कदर तैयार करें कि वो अपने पैरों पर खड़े होने में समर्थ हो जाए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा शिक्षा का वह हब बनेगा जिसका अनुसरण दूसरे प्रदेश भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ताकतवर बन रहा है कल तक जो दो देश भारत से दूरी बनाए रखते थे आज वह भारत का विभिन्न मामलों में अनुसंधान भी करते हैं।
मंत्री ने कहा की सरकारी स्कूलों की कायाकल्प होगी। शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए मूलभूत सुविधा प्रदान की जाएगी। जिन सरकारी स्कूलों में अध्यापक अच्छा कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। हर स्कूल में शौचालय, पानी, मुख्य द्वार व चार दिवारी और अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था की जा रही है। सरकारी स्कूलों में हाईटेक सुविधा उपलब्ध होगी। गांव में पहुंचने पर ग्राम पंचायत द्वारा उन्हें पगड़ी देकर सम्मानित किया व धन्यवादी दौरे के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। जिन स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में अध्यापकों को जिम्मेदारी व ईमानदारी पूर्ण कार्य करना होगा। समय-समय पर भी इसका फीडबैक भी लेते रहेंगे व समय समय पर सरकारी स्कूलों का निरीक्षण भी करेंगे।
उन्होंने अपने निजी कोष से 2 लाख की घोषणा भी की व महमूदपुर स्कूल को अपग्रेड करने का आश्वासन दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement