दिल्ली को डुबाेने के चक्कर में हरियाणा को भी किया तबाह : अनुराग ढांडा
सिरसा, 18 जुलाई (निस)
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेजीडेंट अनुराग ढांडा ने मंगलवार को सिरसा के कालांवाली और आसपास क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और किसानों और ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने सिरसा के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 12 जिले और 4-5 लाख एकड़ फसल बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि इसको 100 प्रतिशत नुकसान समझते हुए मुआवजा राशि जारी करनी चाहिए।
उन्होंने सांसद सुनीता दुग्गल पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता के नेताओं को सिर्फ अपने कार्यक्रमों से मतलब है, लोगों के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं। ढांडा ने कहा कि पूरे देश में हरियाणा सरकार की साजिश बेनकाब हो गई। दिल्ली को डुबाने के चक्कर में हरियाणा काे भी तबाह कर दिया। सैकड़ों गांवों की जमीन बाढ़ के पानी से प्रभावित हुई। उन्होंने कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा पर भी हमला बोला कि उनको सपने में भी आम आदमी पार्टी नजर आती है।