For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हरियाणा उदय दोबारा होगा शुरू, हरा-भरा होगा जींद

07:46 AM Jul 09, 2024 IST
हरियाणा उदय दोबारा होगा शुरू  हरा भरा होगा जींद
Advertisement

जींद, 8 जुलाई (हप्र)
दोबारा शुरू हो रहे हरियाणा उदय कार्यक्रम को जींद में धरातल पर लागू करने की रूपरेखा तैयार करने के लिए सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ ने लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन जन भागीदारी के साथ यह कार्यक्रम आयोजित करवाएगा।‌ अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करें। उन्होंने कहा कि जिला में इस अभियान के तहत अधिकाधिक पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान जिला के नागरिक, एनजीओ, प्रबुद्ध नागरिक, सामाजिक संगठन व अधिकारी-कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ अभियान में भाग लेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान की शुरूआत जिला के गांव कंडेला व जीतगढ़ की व्यायामशालाओं से की जाएगी। जिलाभर में विभिन्न विभागों द्वारा पौधारोपण के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के द्वारा विशेष गतिविधियों का आयोजन करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में सभी सार्वजनिक स्थानों मसलन व्यायामशालाओं, जलघर, आंगनवाड़ी केन्द्र, स्कूल, कॉलेज तथा सरकारी जमीन पर सघन रूप से पौधारोपण अभियान चलाया जाए और ग्रामवासियों को इन पौधौं के पेड़ बनने तक इनकी देखभाल करने के लिए जागरूक किया जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×