मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana : Sports : आइस बैंडी प्रतियोगिता में हरियाणा का शानदार प्रदर्शन

05:07 AM Dec 20, 2024 IST
राष्ट्रीय ओपन ऑफ आइस बैंडी प्रतियोगिता में विजेता हरियाणा की टीम। -हप्र

फतेहाबाद, 19 दिसंबर (हप्र)
गोवा में हुई प्रथम ओपन ऑफ आइस बैंडी प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम में फतेहाबाद के खिलाड़ी भी शामिल थे। फतेहाबाद पहुंचने पर टीम के खिलाड़ियों का एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। हरियाणा बैंडी संघ के महासचिव प्रमोद कौशिक व उपप्रधान रामावतार ने बताया कि रोहतक, हिसार व फतेहाबाद जिलों से चयनित पुरुष एवं महिला वर्ग में 15 खिलाड़ियों ने जूनियर व सीनियर वर्गों में में भाग लिया।

Advertisement

जूनियर वर्ग लड़कों में कपिश कौशिक, गुरमीत, हर्षित और अभय ने तमिलनाडु को 5-2 से हरा कर पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता जबकि सीनियर टीम लड़कों में रोमी, तुषार, जरनैल, रोहित, राहुल, पुण्य, नितिन, विपिन और रुद्राक्ष ने दिल्ली से कड़ा मुकाबला करते हुए सिल्वर मेडल जीता। अंडर-14 गर्ल्स में हरियाणा की टीम दूसरे स्थान पर रही। ओवरऑल चैंपियन का खिताब तमिलनाडु को रहा जबकि कर्नाटक की टीम को दूसरा तथा हरियाणा टीम का तीसरा स्थान रहा।

 

Advertisement

Advertisement