‘उचाना में होने वाली किसान महापंचायत में अड़ंगा न लगाये हरियाणा’
संगरूर, 14 सितंबर (निस)
खनौरी बॉर्डर से आज किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने एक वीडियो बयान जारी कर हरियाणा प्रशासन से अनुरोध किया है कि 15 सितंबर को हरियाणा के जींद जिले के उचाना में होने वाली किसानों की महापंचायत से पहले बाधा उत्पन्न न करें।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की योजना पहले ही बनाई जा चुकी है और इसी तरह की एक महा पंचायत 22 सितंबर को पिपली कस्बे में आयोजित की जानी है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से किसान इसमें भाग लेने के लिए दो से तीन दिनों के लिए आते हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रशासन द्वारा संगठन के साथी अभिमन्यु कोहाड़ को नोटिस जारी किया है कि यहां पांच से अधिक लोगों को इकट्ठा नहीं कर सकते, क्योंकि चुनाव संहिता लागू है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या हरियाणा सरकार और प्रशासन बता सकते हैं कि आज भाजपा की रैली हुई थी, क्या उसमें पांच लोग थे?
उन्होंने कहा कि पूरे देश में शांतिपूर्ण तरीके से किसानों द्वारा महा पंचायतें की जा रही हैं, इस पर राजनीति न करें। रविवार 15 सितंबर को किसानों द्वारा खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत का ऐलान किया गया है।