मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा ग्रामीण सड़क अवसंरचना एवं विकास एजेंसी ने जीता रास्ता अवार्ड-2024

10:13 PM Oct 11, 2024 IST

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 11 अक्तूबर
हरियाणा ग्रामीण सड़क अवसंरचना एवं विकास एजेंसी (हारीडा) ने प्रोजेक्ट प्रबंधन में उत्कृष्टता की श्रेणी में प्रतिष्ठित रास्ता अवार्ड-2024 अपने नाम किया है। यह पुरस्कार हरियाणा लोक निर्माण (बी एंड आर) विभाग के सहयोग और मार्गदर्शन में दिया गया, जिसमें प्रमुख योगदान अनुराग अग्रवाल (एसीएस, पीडब्ल्यूडी), राजीव यादव (प्रमुख इंजीनियर, सड़कें), और योगेश मोहन मेहरा (प्रमुख अभियंता, पीएमजीएसवाई) का रहा।
हारीडा को यह पुरस्कार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत ग्रामीण सड़कों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन, नवाचार, और समय पर परियोजनाओं के प्रबंधन के लिए दिया गया। उल्लेखनीय है कि एजेंसी ने 2014-15 में 1000 किमी और 2020-21 एवं 2021-22 में 2500 किमी सड़कों का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा किया। यह सभी परियोजनाएं बजट और समय सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण की गईं।

Advertisement

मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार योगेश मोहन मेहरा और वरुण गुप्ता ने प्राप्त किया। विभाग ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अधिकारियों रोमित चुघ और वरुण गुप्ता के साथ ठेकेदारों की भी सराहना की।

Advertisement
Advertisement