किसानों के काफिले को हरियाणा पुलिस ने रोका: डल्लेवाल
गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 15 सितंबर
हरियाणा के जींद जिले की उचाना मंडी में होने वाली महापंचायत में भाग लेने जा रहे किसानों के एक समूह को हरियाणा पुलिस ने खनौरी बॉर्डर से लिंक रोड के रास्ते पर रोक दिया। किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने इसे हरियाणा पुलिस की गुंडागर्दी बताया।
दल्लेवाल ने कहा कि कल रात से ही हरियाणा पुलिस ने पंजाब से हरियाणा की ओर जाने वाली सभी सड़कों को पत्थरों से बंद कर दिया है, ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि किसान उचान मंडी में होने वाली किसान महा पंचायत में शामिल न हो सकें।
उन्होंने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के सड़कों को खोलने के आदेश के बाद इसे खोला गया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में जाकर सड़कों को बंद रखने की दलील दी। उन्होंने कहा कि किसानों का जत्था दिल्ली नहीं बल्कि किसानों की महापंचायत में शामिल होने के लिए उचाना मंडी जा रहा था, इसलिए हरियाणा पुलिस को आज हमारे आंदोलन को रोकने का प्रयास किया।