Haryana News : सदर बाजार गुरुग्राम की पहचान, इसके विकास और सुविधाओं को बढ़ाने पर होगा काम : मुकेश शर्मा
गुरुग्राम, 15 दिसंबर (हप्र)
विधायक मुकेश शर्मा ने रविवार को सबसे पुराने और व्यस्त सदर बाजार का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने व्यापारियों, दुकानदारों और स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना। विधायक ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने बाजार के सौंदर्यीकरण और व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सदर बाजार गुरुग्राम की पहचान है। इसके विकास और आधुनिक सुविधाओं के विस्तार के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। वहीं स्वास्तिक फाउंडेशन की ओर से आज सेक्टर -5 में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक मुकेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा ने रक्तदाताओं से मुलाकात कर उनके नि:स्वार्थ सेवा भाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। वहीं गुड शेफर्ड स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा कार्यक्रम आयोजित
ताऊ देवी लाल स्टेडियम में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘हमारी भावी पीढ़ी और उसका नवनिर्माण’ में विधायक मुकेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और समाज के उत्थान के लिए अपने प्रयासों को और सुदृढ़ करने का संकल्प लिया।