Haryana News: जीत का जश्न मनाते पार्षद का मोबाइल गिरा, उठाने वाले ने खाते से उड़ाए एक लाख 28 हजार रुपये
फतेहाबाद, 29 मार्च (हप्र)
Haryana News: जिले के जाखल में हुए निकाय चुनाव में मिली जीत की खुशी मना रहे नवनिर्वाचित पार्षद का मोबाइल गिर गया। मोबाइल मिलने के बाद किसी ने बैंकिंग एप के जरिए 1,28,001 रुपये तीन खातों में ट्रांसफर कर लिए। नए पार्षद की जीत खुशी के बजाय परेशानी में बदल गई, जब उन्हें एक लाख 28हजार रुपए की चपत लगने का पता लगा। पार्षद की शिकायत पर अब 16 दिन बाद जाखल पुलिस ने केस दर्ज किया है।
जाखल नगरपालिका के चुनाव नतीजे 12 मार्च को आए थे। पुलिस को दी शिकायत में जाखल नगरपालिका के पार्षद कुलवंत सिंह ने बताया कि 12 मार्च को जाखल मंडी में नगरपालिका चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद जब वह बाहर पब्लिक में आए तो उनका मोबाइल गिर गया। उसके बाद उन्होंने 14 मार्च को मोबाइल की गुमशुदगी के बारे में ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई थी। उस दौरान अपने मोबाइल में डाले हुए दोनों सिम बंद करवा कर नए सिम निकलवाए। उनका एक मोबाइल नंबर बैंकिंग खाते से जुड़ा हुआ है।
कुलवंत सिंह ने बताया कि नया मोबाइल खरीद कर उसमें सिम डालकर अपनी मोबाइल बैंकिंग एप में बैंकों के खाते चेक किए तो पता चला कि किसी ने धोखाधड़ी करके उनके एचडीएफसी बैंक खाते से 12 मार्च को ही पहले एक रुपए यस बैंक के खाते में ट्रांसफर किए।
उसके बाद इसी खाते से 13 मार्च को एक लाख रुपए एसबीआई बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए। फिर 14 मार्च को 28 हजार रुपए बैंक ऑफ इंडिया के खाते में ट्रांसफर किए गए। जिसके हाथ उसका मोबाइल लगा है, उस व्यक्ति ने धोखाधड़ी करके उनके खाते से ऑनलाइन 1,28,001 रुपए का फ्राड किया है। पुलिस ने पार्षद कुलवंत सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।