मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : चालान का जवाब विज साहब देंगे, ये करते हैं चालान, मैं नहीं

08:04 AM Mar 29, 2025 IST
featuredImage featuredImage
विधानसभा के बजट सत्र में चर्चा में भाग लेते विधायक कुलदीप वत्स।

चंडीगढ़ 28 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा में रेत, बजरी, क्रशर तथा पत्थर खनन में ओवरलोड और ओवरसाइज चालान में धांधली के आरोप बादली विधायक कुलदीप वत्स ने लगाए। वत्स ने कहा कि इसमें सैटिंग चलती है। जिनकी सैटिंग होती है उनके वाहनों को छोड़ दिया जाता है और गरीब किसानों की ट्रैक्टर-ट्राली के 2-2 लाख के चालान काटे जा रहे हैं। माइनिंग मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने साथ बैठक परिवहन मंत्री अनिल विज का नाम लेते हुए कहा कि चालान ये करते हैं, ये बताएंगे।
इस दौरान पंवार की जुबान भी फिसली। उन्होंने कहा–हम अवैध माइनिंग करते हैं। इस पर सभी हंस पड़े।
इस पर विज ने कहा -मैंने विभाग के अधिकारियों को ओवरलोड और ओवरसाइज वाहनों के अधिक से अधिक चालान करने के निर्देश दिए हैं। कुलदीप वत्स ने किसानों के चालान पर नाराजगी जताई। इस पर पंवार ने कहा कि 2024 में सरकार ने तय किया था कि जो किसान भूमि को समतल करने के लिए मिट्टी लेकर आते हैं, उन्हें एसडीएम से परमिट लेना होगा। इसकी न तो कोई फीस होगी और न ही परमिट के बाद चालान होगा। वहीं अगर किसान निजी उपयोग के लिए भी मिट्टी लेकर आते हैं तो वे बहुत कम दरों पर इसका परमिट ले सकते हैं।

Advertisement

सोनीपत को मिलेगा दशहरा ग्राउंड 

सोनीपत विधायक निखिल मदान की मांग निकाय मंत्री विपुल गोयल ने खारिज कर दी थी लेकिन जब संसदीय कार्य मामले मंत्री महिपाल सिंह ढांडा इसके समर्थन में आए तो गोयल ने ऐलान किया कि सोनीपत नगर निगम द्वारा चिह्नित जमीन पर रामलीला (दशहरा) ग्राउंड बनाया जाएगा। विपुल गोयल ने कहा कि उन्होंने मेयर रहते हुए दशहरा ग्राउंड के लिए 10 एकड़ जमीन चिह्नित की थी। उन्होंने कहा कि रामलीला के दिनों में हनुमान स्वरूप सजते हैं। छोटी कालोनियों में पुतले जलाए जाते हैं, इससे आगजनी का डर रहता है। महिपाल ढांडा ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि हनुमान स्वरूप की शुरुआत पानीपत से हुई। अब इसका प्रचलन प्रदेश जिलों व राज्यों में भी चल पड़ा है। ढांडा के समर्थन के बाद निकाय मंत्री ने कहा कि निगम द्वारा चिह्नित जमीन का अध्ययन करके सरकार दशहरा ग्राउंड बनाएगी।

दादरी में बढ़ेगी नहरी आपूर्ति 

सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने दादरी विधायक सुनील सांगवान के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद एक बड़ा नहरी प्रोजेक्ट मंजूरी के लिए नाबार्ड को भेजा है। भिवानी सब-ब्रांच की माॅड‍्यूलिंग होगी। इससे पूरे क्षेत्र को फायदा होगा। सुनील सांगवान ने कहा कि नहरों में आपूर्ति पर्याप्त नहीं होने की वजह से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्होंने दादरी और बौंद डिस्ट्रीब्यूटरी में आपूर्ति बढ़ाने की मांग उठाई।

Advertisement

रोहतक में बनेगी एक और पार्किंग 

सोनीपत रोड पर धोबी घाट के सामने रोहतक नगर निगम द्वारा डॉ़ मंगलसेन सामुदायिक केंद्र का निर्माण होगा। विधायक बीबी बतरा के सवाल पर निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि यहां मल्टी-लेवल पार्किंग और शीर्ष मंजिल पर लाइब्रेरी का भी निर्माण होगा। बतरा ने कहा कि पिछले सात-आठ वर्षों से यह जमीन खाली पड़ी है लेकिन इस पर सरकार के फैसले के बाद भी काम नहीं हो रहा। कैबिनेट मंत्री ने इस पर जल्द फैसला लेने का भरोसा दिलाया।

महेंद्रगढ़ बाईपास के लिए होगा सर्वे 

पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने विधायक कंवर सिंह यादव के सवाल पर कहा कि महेंद्रगढ़ में बाईपास के लिए सरकार सर्वे करवाएगी। सरकार इस प्रोजेक्ट को नेशनल हाईवे को सौंपने के बारे में भी विचार करेगी। यादव ने कहा कि यह सड़क 70 वर्ष पुरानी है और शहर में जाम रहता है। शहर में बाईपास की जरूरत है। 152डी भी शहर से 10 किमी दूर है।

कांग्रेस विधायकों ने किया धन्यवाद 

विधानसभा में पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने खुलासा किया कि केंद्र सरकार ने नूंह से फिरोजपुर-झिरका तक की सड़क को फोरलेन बनाने की मंजूरी दे दी है। दो दिन पहले ही इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत इस प्रोजेक्ट पर आएगी। नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद सहित कांग्रेस के अन्य विधायकों ने इसके लिए सरकार का धन्यवाद किया।

पीपीपी मोड पर नारनौल में शॉपिंग कॉम्पलैक्स

नारनौल शहर में पुरानी कचहरी की जमीन पर सरकार शॉपिंग कॉम्पलैक्स बनाने की संभावनाएं तलाशेगी। मनोहर लाल के मुख्यमंत्री रहते हुए 2015 में इसकी घोषणा की थी। निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि पीपीपी मोड पर शॉपिंग कॉम्पलैक्स बनवाने की कोशिश होगी। पहले यह पता लगाया जाएगा कि यहां कॉमपलैक्स कामयाब होगा भी या नहीं। नारनौल विधायक ओपी यादव ने कहा कि नारनौल बड़ा शहर है और यह जमीन शहर के सेंटर में है। यहां कॉम्पलैक्स कामयाब होगा। उन्होंने 10 वर्षों में भी सीएम की घोषणा सिरे नहीं चढ़ने पर सवाल भी उठाए।

महम अस्पताल में जल्द भरे जायेंगे डाॅक्टरों के पद

कांग्रेस विधायक बलराम दांगी के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि महम अस्पताल में डॉक्टरों के खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि लैब व दूसरे उपकरणों की कमी भी दूर होगी। दांगी ने मदीना व लाखनमाजरा के अस्पतालों में भी स्टॉफ व सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाया। आरती राव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर सरकार गंभीर है। 561 डॉक्टरों के नियुक्ति-पत्र जारी हो चुके हैं। ज्वाइनिंग के बाद उनके पोस्टिंग आर्डर होंगे।

जाम्बा आईटीआई के लिए 16 करोड़ मंजूर 

नीलोखेड़ी विधायक भगवान दास कबीरपंथी के सवाल पर युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि जाम्बा गांव में आईटीआई बिल्डिंग निर्माण के लिए 20 मार्च को ही सरकार ने 16 करोड़ 44 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। इस पर जल्द काम शुरू होगा। अभी तक आईटीआई की कक्षाएं सरकारी स्कूल में चल रही हैं। कबीरपंथी ने कहा कि खुद का भवन नहीं होने की वजह से आईटीआई विद्यार्थियों को परेशानी होती है।

रामपुरा के लिए फिर बनेगा प्रोजेक्ट

हांसी विधायक विनोद भ्याना की मांग पर सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि रामपुरा गांव में बाढ़ के पानी की समस्या से निपटने के लिए पाइन लाइन लगाने की योजना बनाई थी लेकिन किसानों ने इसका विरोध किया। विनोद भ्याना ने कहा कि वे इस संदर्भ में किसानों से बात करेंगे। इस पर कैबिनेट मंत्री ने नये सिरे से योजना बनाने का वादा किया। वहीं हलके के ढाणा कलां गांव में खेतों और तालाब से बाढ़ पानी को न्यू सिवानी फीडर और दुर्जनपुर माइनर में एचडीपीआई पाइप लाइन बिछाने की योजना बनाई है। इसे अगले साल जून तक पूरा कर लिया जाएगा।

होडल में बनेगा नया बस स्टैंड, पुराने पर विकसित होगा पार्क 

भाजपा विधायक हरिन्द्र सिंह की मांग पर निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि बस स्टैंड को शिफ्ट करने के लिए जगह तलाशी जा रही है। जगह मिलते ही बस स्टैंड बनेगा और पुराने बस स्टैंड की जगह पार्क विकसित किया जाएगा। विधायक ने जब जीटी रोड पर मार्केटिंग बोर्ड की 99 एकड़ जमीन में से 7-8 एकड़ में पार्क बनाने की मांग उठाई तो निकाय मंत्री ने कहा कि यह शहर से दूर हो जाएगा। इस पर हरिन्द्र सिंह ने कहा कि यह इतना भी दूर नहीं है। शहर के लोगों को सुविधा के लिए वहां पार्क बने।

कब्जाधारियों के मालिकाना हक के लिए कदम उठायेगी सरकार 

इंद्री हलके में बड़ी संख्या में लोगों ने सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। कई परिवार इस जमीन पर मकान बनाकर रहे रहे हैं। विधायक रामकुमार कश्यप ने सरकार से इन गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना की तर्ज पर मालिकाना हक देने की मांग उठाई। सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि इस पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा। अगर संभव हुआ तो सरकार कदम उठाएगी।

Advertisement