For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : पिचौपा कलां माइनिंग क्षेत्र में पहाड़ खिसकने से दबी गाड़ियां, एक व्यक्ति घायल

03:20 PM Jan 02, 2025 IST
haryana news   पिचौपा कलां माइनिंग क्षेत्र में पहाड़ खिसकने से दबी गाड़ियां  एक व्यक्ति घायल
Advertisement

चरखी दादरी, 2 जनवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

Haryana News : चरखी दादरी जिले के गांव पिचौपा कलां मे देर रात माइनिंग क्षेत्र में पहाड़ खिसकने से हादसा हुआ हैहोने की खबर मिली है। इस हादसे में गाड़ियां व मशीनें दब गई हैं जबकि एक व्यक्ति को चोट भी लगी है।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, पिचौपा कलां पहाड़ के माइनिंग क्षेत्र में देर रात खनन के दौरान पहाड़ खिसक गया। इससे वहां खड़ी एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और पिचौपा निवासी सुभाष नामक व्यक्ति घायल हुआ है।

हादसे की सूचना मिलने पर एसडीम सुरेश दलाल, बाढड़ा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह, लेबर व माइनिंग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों का आरोप है कि यह हादसा अवैध माइनिंग के चलते हुआ है। वहीं, ग्रामीणों ने मामले की जांच करवाने की बात कही है। उधर माइनिंग संचालक का कुछ लोगों पर अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement