Haryana News : शहीद सिपाही सरजू के स्मारक का अनावरण
कैथल, 29 नवंबर (हप्र)
पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन एवं जिला परिषद के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुंदड़ी में शहीद सिपाही सरजू के स्मारक का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शहीद की पुत्री राजबाला, शहीद के दामाद शेर सिंह, विशिष्ट मुख्य अतिथि जिला परिषद कैथल के चेयरमैन कर्मवीर कौल, जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट, सुपरिटेंडेंट सुरेश बालू, स्कूल प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह, जिला पार्षद कुमारी कमलेश शर्मा, पार्षद सोनिया देवी, पार्षद देवेंद्र शर्मा, श्रवन शर्मा देवबन, सरपंच शशि बाला, प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, लवकुश के प्रधान महेंद्र सिंह, पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर अनावरण किया। शहीद परिवार को पूर्व सैनिकों ने एसोसिएशन का स्मृति चिन्ह, शाल व चादर और गांव के सरपंच, लव कुश के प्रधान व स्कूल प्रिंसिपल सभी ने शहीद की पुत्री व उनके दामाद को सम्मानित किया। एसोसिएशन प्रधान ने बताया कि मुंदडी गांव का ये जांबाज योद्धा प्रथम सिक्ख रेजीमेंट में 10 सितंबर 1948 रामगढ़ रांची के में भर्ती हुए थे। अपने सेवाकाल का ज्यादातर हिस्सा लेह, लद्दाख, नेफा अरुणाचल प्रदेश व चीन की सीमा पर अपनी सीमा की रक्षा करते रहे और यहीं पर ही भारत-चीन युद्ध में 22 नवंबर 1962 को अपना जीवन मातृभूमि के लिए न्यौछावर कर दिया।
इस अवसर पर जिला पार्षद कुमारी कमलेश शर्मा ने स्कूल में पानी के लिए टंकी बनवाने का आश्वासन दिया।