मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

haryana news : दो बहनों की घुड़चढ़ी निकाल समाज को दिया बेटा-बेटी बराबर होने का संदेश

07:00 AM Nov 24, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव बलाली में घुड़चढ़ी के दौरान घोड़ी पर सवार निशा व नीरज। -हप्र

चरखी दादरी, 23 नवंबर (हप्र)
ओलंपियन पहलवान एवं जुलाना से विधायक विनेश फोगाट के अलावा उनकी चचेरी बहनें गीता, बबीता, संगीता व रितू फोगाट ने बलाली गांव के नाम का डंका देश व विदेश में कायम किया है। दंगल गर्ल फोगाट सिस्टर्स के नाम से ही आज बलाली गांव को जाना जाता है और गांव के स्वागत द्वार पर भी उनका नाम लिखा गया है। उनके नक्शेकदमों पर चलते हुए बलाली की बेटियां पुरानी रवायतों को तोड़कर खेल के अलावा दूसरे क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं। खेल के बाद अब गांव की दो बेटियों निशा व नीरज की घुड़चढ़ी कर बलाली गांव ने संदेश देने का काम किया है कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। बीती रात को गांव बलाली में नीरज व निशा की घुड़चढ़ी निकाली गई जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। आंगनबाड़ी वर्कर ज्योत्सना ने बताया कि गांव बलाली में बेटियों के विवाह से पूर्व गांव में घुड़चढ़ी निकालकर लड़कियों के पिता कपूर सिंह व दादा मांगेराम ने क्षेत्र में अनोखी पहल की है। दोनों लड़कियों की घुड़चढ़ी निकाल लड़कियों के माता-पिता ने लड़का-लड़की समान होने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि निशा व नीरज दोनों बीए की छात्राएं हैं और उनकी रविवार को शादी है।

Advertisement

Advertisement