Haryana News : किसानों को रोकना अलोकतांत्रिक, सरकार मांगें माने : भूपेंद्र हुड्डा
रोहतक, 16 दिसंबर (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल की तबीयत बिगड़ने पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगें मानकर समस्या का समाधान निकालना चाहिए। एमएसपी लागू करना केंद्र सरकार का वादा था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि एमएसपी लागू करने से किसानों को कर्ज से बचाया जा सकता है और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। इसके अलावा, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने और सी-2 फार्मूला अपनाने से देश के सभी किसानों का भला होगा।हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत में किसानों के दिल्ली कूच को रोकने को अलोकतांत्रिक करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार पहले किसानों को ट्रैक्टर के साथ रोकती थी, अब जब किसान पैदल दिल्ली कूच कर रहे हैं, तब भी उन्हें रोका जा रहा है। यह कदम पूरी तरह से गलत और लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।खनोरी बॉर्डर पर डलेवाल से मिलने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि वह दिखावा करने वालों में नहीं हैं। कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है और उनकी मांगों का समर्थन करती आई है।भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में बड़े-बड़े भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं।
हुड्डा ने नगर निकाय चुनावों पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के किसानों पर दिए बयान को हुड्डा ने अशोभनीय बताते हुए कहा कि इस तरह की भाषा जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देती। इस अवसर पर विधायक भारत भूषण बतरा, चक्रवती शर्मा और संत कुमार सहित अन्य नेता मौजूद रहे।