For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: चरखी दादरी के माइनिंग क्षेत्र में मिट्टी खिसकी, ग्रामीणों में आक्रोश

12:52 PM Jan 16, 2025 IST
haryana news  चरखी दादरी के माइनिंग क्षेत्र में मिट्टी खिसकी  ग्रामीणों में आक्रोश
कंपनी प्रतिनिधियों व लोगों के बीच झड़प हुई। हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 16 जनवरी (हप्र)

Advertisement

Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी स्थित माइनिंग क्षेत्र में बुधवार शाम को पहाड़ की मिट्टी खिसकने का मामला सामने आया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि, इस बार बड़ा हादसा टल गया, लेकिन ग्रामीणों ने अवैध माइनिंग और प्रशासन की लापरवाही को लेकर गहरा रोष प्रकट किया।

मलबे में दबे होने की आशंका

ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि खिसकी हुई मिट्टी के मलबे में कुछ लोग दबे हो सकते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह गांव के सरपंच प्रतिनिधि, पंच, नंबरदार और अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर ग्रामीणों ने माइनिंग कंपनी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Advertisement

पुलिस और कंपनी प्रतिनिधियों में विवाद

पुलिस टीम के पहुंचने के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। ग्रामीणों और माइनिंग कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच तीखी बहस के साथ हाथापाई भी हुई। स्थिति को देखते हुए मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ियां भेजी गईं, जबकि एनडीआरएफ की टीम भी आने की सूचना है।

लगातार हो रही स्लाइडिंग से गुस्सा

पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बार है जब माइनिंग क्षेत्र में मिट्टी खिसकने की घटना हुई है। इससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध माइनिंग के कारण पहाड़ कमजोर हो चुके हैं, जिससे यह घटनाएं हो रही हैं।

पंचायत में उठेगा मुद्दा

ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही पंचायत बुलाकर इस मुद्दे पर ठोस निर्णय लिया जाएगा। उनका कहना है कि प्रशासन और माइनिंग कंपनी की लापरवाही के चलते क्षेत्र के लोगों की जान खतरे में है।

Advertisement
Tags :
Advertisement