मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : समाज को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा की जरूरत: मूलचंद शर्मा

08:08 AM Nov 25, 2024 IST
फरीदाबाद में आयोजित शिविर में नेत्र जांच करवाते पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा। साथ हैं आयोजक सत्यवीर डागर। -हप्र

फरीदाबाद, 24 नवंबर (हप्र)
रविवार को सेक्टर-65 स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ में एक विशाल रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई और रक्तदान करके दूसरों के जीवन को बचाने में योगदान दिया। वीजीटेक आई केयर सेंटर, सर्वोदय अस्पताल, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, रोटरी क्लब फरीदाबाद और सुधा रस्तोगी डेंटल कॉलेज की टीमों ने मरीजों का इलाज किया और जिन मरीजों को आंखों के ऑपरेशन की आवश्यकता थी, उनका चयन निशुल्क ऑपरेशन के लिए किया गया।
मुख्य आयोजक सत्यवीर डागर ने बताया कि यह शिविर हर साल प्रमुख शिक्षामित्र चौधरी टेकराम डागर की स्मृति में आयोजित किया जाता है। पिछले 17 वर्षों से आयोजित हो रहे इस शिविर में सैकड़ों लोगों के आंखों के ऑपरेशन किए गए हैं। इस बार 160 लोगों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया और उनकी यात्रा तथा भोजन की व्यवस्था श्री आसाराम टेकराम एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा की जाएगी। शिविर में 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज समाज को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा की जरूरत है, और यह कार्य समाजसेवी सत्यवीर डागर जैसे लोग कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement