For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा भ्रमण को सोनीपत से रवाना हुआ अयोध्या तीर्थ प्रभादना रथ

10:09 AM Nov 25, 2024 IST
हरियाणा भ्रमण को सोनीपत से रवाना हुआ अयोध्या तीर्थ प्रभादना रथ
सोनीपत से अयोध्या तीर्थ प्रभादना रथ को हरियाणा भ्रमण पर रवाना करने से पहले आरती करते पूर्व मंत्री कविता जैन व राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 24 नवंबर (हप्र)
भगवान ऋषभदेव की जन्म भूमि अयोध्या में प्राचीन चरण स्थानों एवं 10 जिन मंदिरों के निर्माण के प्रति जैन समाज में अलख जगाने भारत भ्रमण पर निकले अयोध्या तीर्थ प्रभादना रथ को पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन व मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने पूजा अर्चना एवं आरती के बाद हरियाणा भ्रमण के लिए रवाना किया। दिगंबर जैन मंदिर मंडी के प्रांगण में दीप जलाकर एवं भगवान ऋषभदेव के चित्र के अनावरण के बाद कविता जैन ने कहा कि शिरोमणि ज्ञानमति माताजी की प्रेरणा से 5 तीर्थंकरों की जन्म भूमि अयोध्या में मंदिर का जीर्णोद्धार समाज के लिए गौरव की बात है। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव के साथ-साथ द्वितीय तीर्थंकर भगवान अजीत नाथ, चतुर्थ तीर्थंकर भगवान अभिनंदन नाथ, पंचम तीर्थंकर भगवान सुमतिनाथ और चौदहवें तीर्थंकर भगवान अनंतनाथ का जन्म अयोध्या में हुआ।
जैन समाज के प्रधान एसके जैन एडवोकेट ने कहा की अयोध्या हमारा शाश्वत तीर्थ है, इसलिए हमें अयोध्या के दर्शन कर मंदिर को भव्य बनाने का संकल्प लेना चाहिए। दिगंबर जैन अयोध्या तीर्थ कमेटी के महासचिव जीवन प्रकाश जैन ने बताया कि रथ अब तक गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पूर्वांचल का भ्रमण कर चुका है और आज से पूरे हरियाणा में जाएगा। भगवान राम मंदिर के निर्माण में अयोध्या विश्व स्तरीय तीर्थ बन चुका है इसलिए देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्री जैन मंदिर के भी दर्शन अवश्य करेंगे।
इस मौके पंडित सतेंद्र जैन रथ संचालक, मनोज भैया, अजय जैन, जगदीश जैन, मुकेश जैन, मनीष जैन, राजकुमार जैन, डॉ. आदिश जैन, राकेश जैन, सूरज जैन, महेंद्र जैन, अरुण जैन, विपिन जैन, आनंद जैन, सुखमाल जैन, सुरेश जैन, मधु जैन, शशि जैन, अनु जैन, सरिता, सुनीता, राखी, शिल्पा, रीना, संजना, पीयूष जैन आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement