Haryana News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, मंदिरों में तोड़फोड़ के विरोध में उतरा संत समाज
सोनीपत, 15 दिसंबर (हप्र)
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, हमले व मंदिरों में तोड़फोड़ के विरोध में हिंदू व संत समाज ने रोष मार्च निकाल मुख्य मार्गों पर जय श्रीराम व देशभक्ति के नारे लगाए। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व बजरंग दल ने सेक्टर-15 स्थित हुडा मैदान से गोहाना रोड पुलिस लाइन तक हिंदू एकता यात्रा निकाली। वहीं राई में हिंदू समाज व अखंड हिंदू स्वाभिमान की ओर से बस स्टैंड जीटी रोड से तहसीलदार कार्यालय तक रोष मार्च निकाला। संतों के नेतृत्व में सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने राई में बांग्लादेश सरकार एवं कार्यकारी प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाया।
राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम विधायक कृष्णा गहलावत को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। वहीं हिंदू एकता यात्रा शहर के मुख्य मार्गों बस अड्डा, मामा भांजा चौक, सुभाष चौक, गुड मंडी व तिरंगा चौक से होते हुए पुलिस लाइन में संपन्न हुई।
वहीं अखंड हिंदू स्वाभिमान के चेयरमैन मनीष राई ने रोष मार्च की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। विश्व पटल पर कोई भी हिंदुओं की बात नहीं उठा रहा। भारत सरकार को यह बात विश्व संसद में पुरजोर से उठानी चाहिए। विरोध प्रदर्शन में संत समाज, गऊ परिषद, हिंदू परिषद, गोरक्षा दल, मार्केट कमेटी, मदीना मुस्लिम कमेटी, विश्व हिंदू परिषद व राजनीतिक समाज के अलावा हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।