Haryana News : हरियाणा के परिवहन क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी : विज
नारनौल, 22 जनवरी (हप्र)
प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज ने राज्य में परिवहन व्यवस्था को आधुनिक और पर्यावरण-संवेदनशील बनाने के लिए कई बड़े सुधारों की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों पर ऑटोमेटिक सिस्टम लगाने पर विचार किया जा रहा है। यह तकनीक सुनिश्चित करेगी कि सड़क पर चलने वाले वाहन फिटनेस मानकों को पूरा कर रहे हैं या नहीं। विज ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की कंडम बसों का सर्वे किया जा रहा है और हाल ही में 550 नई बसों की खरीद को मंजूरी दी गई है।
खनन क्षेत्र में ओवरलोडिंग की समस्या को लेकर विज ने कहा कि इससे सड़कें खराब होती हैं, दुर्घटनाओं में वृद्धि होती है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। इसके समाधान के लिए दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें वाहनों का वजन स्वत: जांचने वाले गैजेट लगाने का प्रस्ताव रखा गया। विज ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से अपील की कि वे ओवरलोडिंग और स्टाफ की लंबी ड्यूटी पर नियम बनाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एसोसिएशन ऐसा नहीं करती, तो सरकार कड़े नियम लागू करेगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य न केवल राज्य की परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाना है, बल्कि इसे पर्यावरण के अनुकूल और यात्रियों के लिए सुरक्षित बनाना भी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में राज्य की परिवहन नीति को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि हरियाणा की सड़कों पर नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।
इलेक्ट्रिक बसों का होगा विस्तार
प्राकृतिक संसाधनों की तेजी से समाप्ति और प्रदूषण की समस्या को देखते हुए विज ने इलेक्ट्रिक बसों के उपयोग को प्राथमिकता देने की बात कही। फिलहाल ये बसें कुछ शहरों तक सीमित हैं, लेकिन जल्द ही इनका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य में बिना परमिट और नंबर की बसों का संचालन पूरी तरह से बंद किया जाएगा। आरटीओ अधिकारियों को ऐसे वाहनों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।