मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : पीजीआई ने शुरू की ‘स्वास्थ्य आपके द्वार’ योजना

07:15 AM Jan 12, 2025 IST
रोहतक पीजीआई द्वारा प्रारंभ की गई ‘स्वास्थ्य आपके द्वार’कार्यक्रम के तहत केंद्र का दौरा करते चिकित्सा अधीक्षक। -निस

रोहतक, 11 जनवरी (हप्र/निस)
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (पीजीआई) द्वारा ‘स्वास्थ्य आपके द्वार’ योजना शुरू की गयी है। इससे घर बैठे ही इलाज मिल सकेगा। सिविल सर्जन कार्यालय के साथ मिलकर शहर के आयुष्मान आरोग्य सेंटरों पर स्पेशलिस्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने की कड़ी में सप्ताह के दूसरे शनिवार को गोकर्ण स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पीजीआई के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज किया। पीजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल और सिविल सर्जन डॉक्टर रमेश चंद्र आर्य ने गोकर्ण स्थित इस केंद्र का दौरा किया और चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। पीजीआई द्वारा जिले के आम जन, क्रॉनिक मरीजों व बुजुर्गों को उनके द्वार पर स्पेशलिस्ट चिकित्सक की सुविधा उपलब्ध हो, इसलिए शहर के चारों आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर सप्ताह में एक दिन स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की सुविधा प्रदान की गई है। डॉ. अग्रवाल चाहते हैं कि जिले का हर व्यक्ति स्वास्थ्य आपके द्वार सुविधा का अधिक से अधिक फायदा उठाएं ताकि स्पेशलिस्ट चिकित्सक के लिए घर से दूर न जाना पड़े और लंबी-लंबी लाइनों में ना लगना पड़े।
सिविल सर्जन डॉ.रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि यहां आने वाले मरीजों को करीब 50 तरह के टेस्ट, 300 तरह की दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे मरीजों को कोई परेशानी नहीं आए। डॉ. रमेश ने कहा कि उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाली अधिक से अधिक सुविधाएं यहां मरीजों को उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर जिला अर्बन हेल्थ कंसल्टेंट डॉ. नवदीप दांगी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

सुबह दस बजे से एक बजे तक उपलब्ध रहेंगे डाक्टर

डॉ. कुंदन मित्तल ने बताया कि आज डेंटल, हड्डी रोग विभाग, स्त्री रोग विभाग, चर्म रोग विभाग, मेडिसिन, सर्जरी, और मनोरोग विभाग के विशेषज्ञ शामिल हुए। वहीं नेत्र रोगों की जांच के लिए एक एनजीओ की बस सेवा भी उपलब्ध करवाई गई। डॉ. कुंदन ने बताया कि ये स्पेशलिस्ट सुबह दस बजे से एक बजे तक उपलब्ध रहेंगे। सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद आर्य ने कहा कि स्पेशलिस्ट चिकित्सक यहां मरीजों का इलाज, जांच और दवाइयां प्रदान करेंगे और जिन मरीजों को उच्च सेंटर पर भेजने की जरूरत होगी तो उन्हें पीजीआई रेफर किया जाएगा, इन मरीजों का प्राथमिकता से इलाज मिलेगा।

Advertisement
Advertisement