Haryana-पार्षद का बेड़ियों के साथ अर्धनग्न प्रदर्शन
हरेंद्र रापड़िया/हप्र
सोनीपत, 23 जनवरी
जिला परिषद की बैठक में पहुंचे पार्षद संजय बड़वासनिया ने मांगों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। अर्धनग्न होकर संजय ने खुद को बेड़ियों में जकड़ रखा था। उनका संदेश था कि वो काम करवाने को लेकर नियम-कायदों में उलझे हैं। वो महज दिखावे के ही पार्षद बनकर रह गए हैं जबकि उन्हें काम करवाने की शक्ति सरकार ने नहीं दी है। जिला पार्षद सांसद-विधायक की तर्ज पर ग्रांट का कोटा तय करने की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शन कर रहे पार्षदों ने कहा कि खर्च की शक्ति उनके पास न होने की वजह से वह छोटे-छोटे काम भी नहीं करवा पा रहे हैं। इसके चलते लोग उनसे नाराज है। उनकी मांग है कि जिला पार्षद का कोटा ग्रांट से अतिरिक्त एक करोड़ रुपया सालाना किया जाए ताकि पार्षद अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवा सकें। पार्षद संजय ने कहा कि सरकार एक तरफ तो पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने की बात कर रही है। दूसरी तरफ पार्षदों के लिए ग्रांट तक नहीं है। इसके विरोध में वो ठंड के बीच अर्धनग्न होकर खुद को बेड़ियों में जकड़ कर इसका विरोध जताया है। जब तक मांग पूरी नहीं होती। जब तक विरोध जारी रहेगा।
बैठक में पार्षदाें उठाया मनरेगा में भ्रष्टाचार का मामला
डीआरडीए हाल में आयोजित बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लगी। इस दौरान मनरेगा में भ्रष्टाचार के आरोप लगा पार्षदों ने जांच की मांग की। पार्षदों ने आरोप लगाया है कि मनरेगा की आड़ में जमकर सरकारी रुपये का दुरुपयोग हो रहा है। फर्जी जॉब कॉर्ड बनवाए गए हैं। श्रमिकों से काम करवाने की बजाय मशीनों से काम करवा कर फर्जी हाजिरी लगाकर बिल पास करवाएं जा रहे हैं। पार्षदों ने मनरेगा के कार्यों की जांच की मांग की है। पार्षदों ने आरोप लगाया कि बीडीपीओ राई और गन्नौर क्षेत्र में ज्यादा धांधली सामने आ रही है।
बड़वासनी में बनेगा पीएचसी
बैठक में संजय बड़वासनिया ने गांव बड़वासनी में पीएचसी की जर्जर हालत होने के चलते चिकित्सकों के चौपाल में बैठने का मुद्दा उठाया। जिस पर बैठक में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि नयी पीएचसी बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही काम शुरू कर करवा दिया जाएगा। पार्षद संजय ने जाट माजरा गांव में पानी निकासी की मांग रखी। उन्होंने बताया कि गांव में वर्षा के समय पानी भर जाता है। कई बार अधिकारियों के इसकी शिकायत कर चुके हैं। वहीं, जुआ गांव में शहीद भगत सिंह सीएससी में स्टाफ और अल्ट्रासाउंड की सुविधा की मांग भी रखी। बैठक में गांव चिटाना गांव में नहर के घाट बनाए जाने को भी मंजूरी मिली। वहीं, एनएचएआई द्वारा खेतों के रास्ते को खोलने की बात भी बैठक में रखी गई। जिस पर अधिकारियों ने शुक्रवार को बैठक बुलाई है।