Haryana News : कोर्ट केस खत्म करवाने के नाम पर ठगे एक करोड़
पानीपत, 27 नवंबर (हप्र)
थाना सनौली पुलिस ने केस खत्म करवाने के नाम पर एक करोड़ की ठगी करने की शिकायत मिलने पर काबड़ी निवासी नेमपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। नेमपाल दुष्कर्म के मामले में समझौता करवाने के नाम पर 45 लाख रुपये की जबरन वसूली करने मामले में पानीपत जेल में बंद है। जिला पुलिस ने आरोपी को गत दिनों गिरफ्तार किया था।
वहीं एसपी लोकेंद्र सिंह ने धोखाधड़ी से पैसे हड़पने के एक ओर मामले का बुधवार को पटाक्षेप किया। उन्होंने बताया कि छाजपुर खुर्द गांव निवासी राजेंद्र ने गत दिनों एसपी कार्यालय में शिकायत देकर बताया था कि उसके बेटे अंकुश, भाई जोगिंद्र व परिवार के जगदीश, तेजपाल व दीपक उर्फ हजारी को एक मामले में सजा हो गई थी। पांचों पानीपत जेल में बंद थे। काबड़ी गांव निवासी नेमपाल भी किसी मामले में जेल में बंद था। उन पांचों का जेल में नेमपाल से मिलना जुलना हो गया। नेमपाल अक्तूबर 2023 में जमानत पर जेल से बाहर आ गया। उसने जेल में उनसे कहा कि उसकी काफी जान पहचान है। वह उन सभी का उच्च न्यायालय से पहली व दूसरी तारीख पर ही काम करवा देगा। जिसकी एवज में 20 लाख रुपये प्रति व्यक्ति लगेंगे। वह जेल पर बेटे भाई व परिवार के अन्य सदस्यों से मिलने गया तो उन्होंने सारी बातें बताई। वह नेमपाल से मिला तो उसने उच्च न्यायालय से पांचों को बरी करवाने का झूठा दिलासा दिया। 21 नवंबर 2023 को नेमपाल अपने लडके अरुण उर्फ काला के साथ छाजपुर खुर्द आया और 60 लाख रुपये ले गया। फिर 2 व 4 दिसंबर को नेमपाल जगदीश व देवी सिंह को बरी करवाने के उनके रिश्तेदारों से 40 लाख रुपये ले गया। एक साल बीतने पर भी नेमपाल काम होने का झूठा दिलासा दे रहा है। वे नेमपाल से मिले और अपने पैसे मांगे पर वह तारीख देता रहा और अब झूठे केस में फसवाने की धमकी देने लगा। आरोपी नेमपाल ने अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर केस खत्म करवाने के नाम पर उनसे 1 करोड़ रुपये की ठगी कर ली।