Haryana News : रामबीर कॉलोनी में नीरज बवाना गैंग से जुड़ा मकान खंगाला
हमारे प्रतिनिधि
जींद, 27 नवंबर
कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग से जुड़े ठिकानों पर एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने बुधवार सुबह बड़े सर्च ऑपरेशन के तहत जींद के रेलवे रोड स्थित रामबीर कॉलोनी में छापा मारा। एनआईए टीम ने गैंग के सदस्य दिनेश उर्फ टापा के मकान की तलाशी ली। इस दौरान जींद पुलिस ने कॉलोनी में सुरक्षा घेरा बनाया।
रामबीर कॉलोनी का निवासी दिनेश उर्फ टापा पिछले 10 साल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। जानकारी के अनुसार, दिनेश काफी समय से अपने घर नहीं आया, लेकिन हाल ही में उसका एक रिश्तेदार स्पेन से यहां आया था। दिनेश का भाई जींद में करियाणा की दुकान चलाता है। एनआईए ने घर से क्या बरामद किया, इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। एनआईए की कार्रवाई ने रामबीर कॉलोनी के निवासियों को हैरान कर दिया। कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी जांच एजेंसी उनके क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाएगी। एनआईए टीम ने स्थानीय पुलिस को पहले ही सूचना देकर सुरक्षा का घेरा तैयार करवाया था।
फिर चर्चा में आई कॉलोनी
रामबीर कॉलोनी पहले भी चर्चा में रही है, जब इस कॉलोनी के यजुवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम में चुने गए थे। अब यह कॉलोनी नीरज बवाना गैंग के सदस्य दिनेश उर्फ टापा के कारण सुर्खियों में आई है।