haryana news : अब नौकरी के लिए जमीन-जेवर बेचने की नहीं जरूरत : कृष्ण बेदी
भिवानी, 21 नवंबर (हप्र)
सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने 18 अक्तूबर को कैबिनेट में वंचित, शोषित व पीड़ित वर्गों को उनका हक दिलाने के लिए डीएससी समाज के वर्गीकरण को बहाल करने का काम किया है। जो हरियाणा के वंचित परिवारों को ऊपर उठाने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने परिवारवाद व क्षेत्रवाद को राजनीति से समाप्त कर बगैर पर्ची-खर्ची के युवाओं को रोजगार दिया। जिन युवाओं को पहले अपनी जमीन व जेवर बेचकर सिफारिश व पैसे देकर रोजगार मिलता था, वे अपनी योग्यता के बल पर नौकरी पाने में भाजपा के कार्यकाल में सफल रहे।
यह बात उन्होंने आज भिवानी के देवसर धाम में पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत में की। उन्होंने भिवानी के पंचायत भवन में पहुंचकर डीएससी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक कर 24 नवंबर को जींद में होने वाले डीएससी समाज द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह का न्यौता भी दिया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण की समस्या को सभी लोगों को मिलकर सुलझाना होगा। इस समस्या को समझते हुए प्रदूषण को कम करने वाले बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए। भाजपा सरकार ने आखिरी टेल तक पानी पहुंचाने के साथ ही घर बैठे युवाओं को पेंशन देने का काम किया है। जहां ग्रामीण क्षेत्र में लाल डोरे को समाप्त किया वहीं शहरी क्षेत्र में वर्षों से दुकान व जमीनों पर लोग काबिज थे, उन्हंे मालिकाना हक देने का निर्णय भी लिया है।