Haryana News : पर्वतारोही रीना भट्टी को मिला सर छोटूराम मेमोरियल भारत गौरव अवार्ड
हिसार, 29 नवंबर (हप्र)
हरियाणा की बेटी और साहसिक खेलों में अपनी पहचान बनाने वाली पर्वतारोही रीना भट्टी को सर छोटूराम मैमोरियल भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें नयी दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र सदन में आयोजित कालीरामण फाउंडेशन के विशेष सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। रीना भट्टी ने अपनी अद्भुत उपलब्धियों से न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होत्से को केवल 20.5 घंटे में फतह कर इतिहास रच दिया। दुनिया की प्रसिद्ध आमा डबलम चोटी पर विजय प्राप्त करने वाली हरियाणा की पहली महिला पर्वतारोही बनकर मिसाल पेश की। अवार्ड कमेटी के अध्यक्ष तरुण शर्मा ने रीना की उपलब्धियों को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि उनके साहस और दृढ़ संकल्प ने उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का हकदार बनाया। इस भव्य समारोह में कला, संगीत, खेल, राजनीति, विज्ञान, डिजिटल, पत्रकारिता, और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अन्य महानुभावों को भी सम्मानित किया गया। रानी ने कहा कि यह सम्मान मुझे और भी ऊंचे लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है। मेरी सफलता हर उस युवा को समर्पित है, जो बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने का साहस रखते हैं।