Haryana News: पहलवान सुनील कुमार को मिला ‘रहबरे-आजम सर छोटू राम भारत गौरव’ अवॉर्ड
सोनीपत, 29 नवंबर (हप्र)
जिले के गांव डबरपुर निवासी अर्जुन अवार्डी पहलवान सुनील कुमार व सोनीपत के ककरोई रोड स्थित युद्धवीर अखाड़ा को रहबरे-आजम सर छोटू राम भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान दिल्ली के लोधी रोड स्थित इस्लामी भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया गया। यह सम्मान अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले खिलाड़ी, अकादमी व संस्थान को दिया जाता है। युद्धवीर अखाड़ा की इस साल की उपलब्धियों को देखते हुए लड़कियों की सर्वश्रेष्ठ अकादमी का पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्र सरकार के कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी व वरिष्ठ अतिथि सांसद धर्मबीर चौधरी व स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली सरकार सौरभ भारद्वाज ने शिरकत की थी। गांव डबरपुर पहलवान सुनील कुमार को उनकी उपलब्धियों के लिए यह सम्मान दिया गया।
प्रशिक्षक कुलबीर राणा ने बताया कि यह सम्मान समारोह कालीरमण फाउंडेशन की तरफ से आयोजित किया जाता है। संस्था की तरफ से विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहन करने के लिए अवार्ड देकर सम्मानित करते हैं। उन्होंने बताया कि अखाड़ा में अब 8 अंतर्राष्ट्रीय व 22 राष्ट्रीय पहलवान अभ्यास कर रही हैं। लड़कियों की सर्वश्रेष्ठ अकादमी के लिए अखाड़े को पुरस्कृत किया गया।
सम्मान समारोह में अखाड़ा के प्रशिक्षक कुलदीप राणा व सीमा राणा को सम्मानित किया गया। इस वर्ष अखाड़े की पहलवान रुबीन ने अंडर-15 एशियन कुश्ती प्रतियोगिता व तपस्या ने अंडर-20 एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीते थे। साथ ही पहलवान शिक्षा खरब ने अंडर-23 विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीता था। वहीं, बिपाशा ने सीनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की थी।