Haryana News : मंत्री राजेश नागर व विधायक मूलचंद शर्मा ने दिखाई हरी झंडी
फरीदाबाद, 15 दिसंबर (हप्र)
शिक्षाविद् दीपक यादव के संयोजन में निशुल्क खाटू श्याम यात्रा का दूसरा जत्था राजस्थान के लिए रवाना हुआ जिसको हरी झंड़ी देने के लिए हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर, बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। आज के जत्थे में करीब 500 तीर्थ यात्री शामिल रहे। इससे पहले भी 30 नवंबर को इस यात्रा का पहला जत्था इतने ही भक्तों को लेकर गया था। दोनों यात्राओं में शिक्षाविद् दीपक यादव खुद भी शामिल रहे। यात्रा को हरी झंड़ी देने के बाद हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर ने कहा कि निशुल्क धार्मिक यात्रा करवाकर दीपक यादव सनातन धर्म की सेवा कर रहे हैं। मैं परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दीपक को और शक्ति प्रदान करें।
नागर ने कहा कि हमारी सरकार सनातन भारत बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है जहां किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रहेगा, किसी प्रकार का डर नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि दीपक यादव जनता की अच्छी सेवा कर रहे हैं। हमारा सहयोग उनके लिए हमेशा उपलब्ध है।
इस अवसर पर दीपक यादव की सेवा देख गद्गद् दिखे विधायक मूलचंद शर्मा ने उन्हें खूब आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि दीपक अपनी युवा पीढ़ी का नेतृत्व करने के सभी गुण मौजूद हैं। वह धर्म और शिक्षा दोनों को सही अर्थों में समझा रहे हैं। एक निशुल्क तीर्थ यात्रा को ले जाकर उन्होंने अपनी उम्र के युवाओं के सामने एक मिसाल पेश की है। जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर यात्रा के संयोजक शिक्षाविद् दीपक यादव ने बताया कि यह दोनों यात्राओं का संयोजन बाबा खाटू श्याम के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है। इसमें मेरा कुछ नहीं है। शायद बाबा खाटू श्याम ही चाहते हैं कि उनके भक्तों की मैं सेवा करूं। यादव ने बताया कि जब हमने दो बस के बारे में सोचा तो 10 बस का रजिस्ट्रेशन हो गया और जब 10 बस ले जाने लगे तो 20 बसों के लिए भक्तों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया। हालांकि बाबा श्याम की कृपा से यह यात्राएं जैसे किसी अदृश्य शक्ति द्वारा संचालित हो रही हैं और मैं तो बस इसमें सेवक मात्र हूं।
इस अवसर पर फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरभान शर्मा ने बताया कि धर्म और उद्योग का आपस में एक बहुत गहरा संबंध है वहीं शिक्षा का भी इससे एक विशिष्ट नाता है और दीपक यादव में धर्म, शिक्षा एवं उद्योग तीनों के गुण समाहित हैं।
इस अवसर पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव, बल्लबगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रसेन शर्मा, शिक्षाविद अनिल रावल, ऊधम अधाना, देवेंद्र चौधरी, पूरन यादव, अजय शर्मा, सुभाष चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।