कटरा में 9 दिवसीय भंडारा 25 से, जींद में बांटे निमंत्रण पत्र
जींद, 18 दिसंबर (हप्र)
श्री माता वैष्णो देवी अंतर्राष्ट्रीय ट्रस्ट द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में माता वैष्णो देवी कटरा में 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक 9 दिवसीय विशाल भंडारे एवं श्रीमद देवी भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। पूरे देश से आने वाले हजारों श्रद्धालु इस भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे।
बुधवार को जींद में यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान प्रकाश गर्ग व कार्यकारी सदस्य प्रवीण मितल ने बताया कि पिछले 15 सालों से माता वैष्णो के मंदिर में यह भंडारा लगाया जा रहा है। इस भंडारे में जींद से भी काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। इसके अलावा उनकी संस्था विभिन्न तरह के सामाजिक व धार्मिक कार्य करती रहती है, जिसमें जरूरतमंद बेटियों की शादियों में मदद, जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में मदद, निशुल्क चिकित्सा शिविरों, भंडारों का आयोजन इत्यादि प्रमुख हैं। इसी कड़ी में माता वैष्णो देवी मंदिर कटरा में इस विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। भंडारे को लेकर जींद में भी निमंत्रण बांटे जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निमंत्रण बांटे गए। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल को भी वैष्णों देवी कटरा में लगने वाले इस भंडारे का न्यौता दिया गया।