Haryana News : गिरी सेंटर में हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आज से
08:16 AM Dec 14, 2024 IST
हिसार, 13 दिसंबर (हप्र)
5वीं सीनियर एलिट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 14 दिसंबर से 18 दिसंबर 2024 तक चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर स्थित बॉक्सिंग हॉल में किया जाएगा। आयोजन हरियाणा बॉक्सिंग संघ, क्रीड़ा भारती और एचएयू के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
हिसार के कैमरी रोड स्थित एडवोकेट मनोज कुश के कार्यालय में घोषणा की गई कि प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यसभा सांसद एवं पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला मुख्य अतिथि के तौर पर करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एचएयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर बी.आर. कंबोज, बीजेपी जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग और क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री डॉ. राजेंद्र कड़वासरा मौजूद रहेंगे।
Advertisement
Advertisement