For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गौरव पुनियानी बने बेस्ट बॉक्सर, साई भिवानी ओवरऑल चैंपियन

08:14 AM Dec 19, 2024 IST
गौरव पुनियानी बने बेस्ट बॉक्सर  साई भिवानी ओवरऑल चैंपियन
हिसार में बुधवार को विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हकृवि कुलपति। -हप्र
Advertisement

हिसार, 18 दिसंबर (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के गिरी सेंटर स्थित बॉक्सिंग हॉल में 14 से 18 दिसंबर तक आयोजित हुई चार दिवसीय 5वीं सीनियर एलीट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का बुधवार को समापन हो गया। चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा बॉक्सिंग संघ, क्रीड़ा भारती और एचएयू के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। चैंपियनशिप के बेस्ट बॉक्सर गौरव पुनियानी व बेस्ट प्रमोशिंग प्रीत रहे तथा ओवरऑल ट्रॉफी साई भिवानी को मिली और रनर अप हिसार रहा। चैंपियनशिप के समापन अवसर पर हकृवि के कुलपति डॉ. बी.आर. कंबोज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और विशिष्ट अतिथि के तौर पर ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी डीएसपी जयभगवान मौजूद रहे। जिन्होंने विजेताओं को मेडल प्रदान किए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि डॉ. बी.आर. कंबोज को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग में मेडल हासिल करने वाले खिलाडिय़ों में 50 कि.ग्रा. भार वर्ग में आशीष ने गोल्ड, विशेष ने सिल्वर, अभिषेक व कृष्ण ठाकरान ने ब्रॉंज मेडल हासिल किया। 55 कि.ग्रा. में गंगा ने गोल्ड, प्रीत ने सिल्वर तथा प्रियांशु डबास व रिशभ कौशिक ने ब्रॉंज मेडल हासिल किया। 60 कि.ग्रा. में गौरीश पुजानी ने गोल्ड, हर्ष ने सिल्वर तथा दीपक व अनमोल ने ब्राँज, 65 कि.ग्रा. के अंशुल ने गोल्ड, मिलन देशवाल ने सिल्वर तथा साहिल डबास और पंकज कुमार ने ब्राँज, 70 कि.ग्रा. में नवीन सिवाच ने गोल्ड, अंकित ने सिल्वर तथा कार्तिक व गौरव सैनी ने ब्राँज, 75 कि.ग्रा. भार वर्ग में ईश पानू ने गोल्ड, नीरज ने सिल्वर तथा प्रिंस व प्रवीन कुमार ने ब्रॉंज मेडल, 80 कि.ग्रा. में शक्ति सिंह ने स्वर्ण, कृष ने रजत तथा ईशु गौतम व कबीर पंडित ने रजत, 85 कि.ग्रा. युवराज ने गोल्ड, यश ने सिल्वर और कपिल व मोहित ने ब्राँज, 90 कि.ग्रा. भार वर्ग में अमन ने गोल्ड, सागर ने सिल्वर, नवीन कुमार व अनिल ने ब्राँज, 90 कि.ग्रा. से ऊपर के भार वर्ग में अंशुल गिल ने स्वर्ण, हर्ष कुमार ने रजत तथा मनीष व रिधम ने कांस्य पदक प्राप्त किए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement