मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, बलजीत सिंह दादूवाल ने भरा नामांकन

07:43 AM Dec 29, 2024 IST
कालांवाली में एचएसजीपीसी चुनाव को लेकर अपना नामांकन दाखिल करते संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला। -निस

कालांवाली, 28 दिसंबर (निस)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेश की 40 सीटों पर आने वाली 19 जनवरी को चुनाव होंगे। पहली बार हो रहे एचएसजीपी चुनाव को लेकर पंजाब सीमा पर स्थित कालांवाली एरिया के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Advertisement

कालांवाली में एचएसजीपीसी चुनाव को लेकर अपना नामांकन दाखिल करते संत बलजीत सिंह दादूवाल। -निस

चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को चार हलके से 21 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अब तक चार हलकों वार्ड नंबर 35 हलका कालांवाली में कुल 6, वार्ड नंबर 36 हलका रोड़ी में कुल 5, वार्ड नंबर 37 हलका बड़ागुढ़ा में कुल 5 और वार्ड नंबर 38 हलका पिपली से कुल 10 सहित कुल 25 प्रत्याशियों ने 26 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला के नेतृत्व में हलका कालांवाली, हलका रोड़ी, हलका बड़ागुढ़ा और हलका पिपली के कई प्रत्याशी व सैकड़ों सिख श्रद्धालु गांव तिलोकेवाला स्थित गुरुद्वारा निर्मलसर साहिब में पहुंचे। इसके पश्चात प्रत्याशियों संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, बिंदर सिंह, अमृतपाल सिंह और अन्यों ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय कालांवाली में पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी तरह संत बलजीत सिंह दादूवाल और उनकी पत्नी सुखमीत कौर ने भी अपने समर्थकों के साथ वार्ड नंबर 35 हलका कालांवाली से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

सात उम्मीदवारों ने किया नामांकन

पानीपत (वाप्र) : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सामान्य चुनाव को लेकर 20 से 28 तक 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। शनिवार को सात उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। 30 दिसंबर को 11 बजे स्क्रूटनी होगी। नामांकन दाखिल करने वालों के नाम मालक सिंह, सिंदर सिंह, देवेन्दर सिंह, रूपेंद्र कोर, हरचरण सिंह, मोहनजीत, हरविंदर सिंह, सौरभ सिंह, कुलवंत सिंह शामिल हैं। सहायक रिटर्निग अधिकारी विरेन्द्र गिल ने बताया कि 19 जनवरी को कमेटी का चुनाव होगा। गुरुद्वारा रामदास सिंह सभा माडल टाउन के प्रधान हरचरण सिंह धम्मू ने भी शनिवार को नामांकन दाखिल किया।

Advertisement

बीबी रविंदर कौर अजराना ने नामांकन पत्र भरा

कुरुक्षेत्र में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरती बीबी रविंदर कौर अजराना। -हप्र

कुरुक्षेत्र (हप्र) : लंबे संघर्ष के बाद अस्तित्व में आई हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का पहला चुनाव लड़ने के लिए बीबी रविंदर कौर अजराना ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन पत्र भरने से पहले वे मीरी-पीरी के मालिक साहिब श्री गुरु हरगोबिंद साहिब के चरण छौह प्राप्त ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में पहुंची। यहां उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज के समक्ष शीश नवा कर गुरु साहिब के चरणों में अरदास की। इसके उपरांत वे सादकी से नामांकन पत्र भरने एसडीएम थानेसर के कार्यालय में पहुंची। यहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र जमा करवाने के बाद मीडिया के माध्यम से संगत से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी द्वारा सेवा संभाल के उपरांत अनेक कार्य किए हैं। इसलिए उन्हें दोबारा से सेवा का मौका मिलना चाहिए। बीबी अजराना ने बताया कि वार्ड नंबर 15 थानेसर से वे चुनाव मैदान में उतरी हैं।

5 वार्डों के लिए दाखिल हुए 40 नामांकन पत्र

उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के लिए 28 दिसंबर शनिवार नामांकन पत्र का अंतिम दिन था। इस शेड्यूल के अनुसार कुरुक्षेत्र के 5 वार्डों के लिए कुल 40 नामांकन पत्र दाखिल हुए है। इसमें वार्ड 13 शाहबाद से 10, वार्ड 12 लाडवा से 10, वार्ड 11 पिहोवा से 5, वार्ड 12 मुर्तजापुर से 9, वार्ड 12 थानेसर से 6 नामांकन पत्र दाखिल हुए है। इन नामांकन पत्रों की छटनी का कार्य 30 दिसंबर को किया जाएगा।

कैथल के तीन वार्डों से 20 ने किया नामांकन दाखिल

कैथल/गुहला चीका (हप्र/निस) : हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (एचएसजीएमसी) चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन शनिवार को कैथल के वार्ड नंबर 20 गुहला, वार्ड नंबर 21 कांगथली, वार्ड नंबर 22 कैथल में 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक कुल 20 नामांकन दाखिल किए गए। डीसी प्रीति ने बताया कि वार्ड नंबर 20 गुहला में कुल 7 नामांकन दाखिल किए गए। इनमें खजान सिंह, सुखचैन सिंह, गुरमीत सिंह, मेजर सिंह, बलवंत सिंह, बलविंद्र सिंह, सतनाम सिंह शामिल हैं। वार्ड नंबर 21 कांगथली में कुल 7 नामांकन दाखिल किए गए। इनमें गज्जन सिंह, बलविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, जरनैल सिंह, हरभजन सिंह, बलविंद्र सिंह, बूटा सिंह शामिल हैं। वार्ड नंबर 22 कैथल में कुल 6 नामांकन दाखिल हुए। जिनमें सतविंदर सिंह, बलदेव सिंह, गुरुचरण सिंह, सतविंदर सिंह भाटिया, उत्तम सिंह, कुलजिन्दर कौर शामिल हैं।

दादूवाल ने फतेहाबाद से घोषित किया प्रत्याशी

फतेहाबाद (हप्र) : जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने गैर राजनैतिक धार्मिक पार्टी का गठन किया है, जिसका नाम शिरोमणि अकाली दल आजाद हरियाणा पार्टी रखा है। पार्टी ने हलका फतेहाबाद वार्ड 27 से महेंद्र सिंह वधवा को उम्मीदवार बनाया है।शनिवार को अपने समर्थकों व समूह संगत के साथ लघु सचिवालय पहुंचे महेंद्र सिंह वधवा ने अधिकारियों को अपना नामांकन सौंपा। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से महेंद्र सिंह वधवा गुरु़द्वारा सिंह सभा फतेहाबाद के महासचिव के रूप में अपनी सेवायें दे रहे हैं तथा हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के एडहॉक कमेटी में वे पहले से ही सदस्य के रूप में अपनी सेवायें दे रहे हैं। महेंद्र सिंह वधवा ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि जब से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी अस्तित्व में आई है, पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने धार्मिक पार्टी बनाई है, जोकि सिर्फ धार्मिक चुनाव ही लड़ेगी। उन्होंने बताया कि दादूवाल द्वारा उन्हें पार्टी का यहां का उम्मीदवार घोषित किया गया है, जिसके तहत उन्होंने आज अपना नामांकन दाखिल किया है।

Advertisement