For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Anuj Gupta Memorial Society : 62 मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

02:58 AM Jan 08, 2025 IST
anuj gupta memorial society   62 मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित
मेधावी छात्रा को सम्मानित करते हुए रंजना देवी, परिवार के सदस्य व प्राचार्य।-निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 7 जनवरी (निस) : अनुज गुप्ता मेमोरियल सोसायटी (Anuj Gupta Memorial Society) द्वारा वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें 62 मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में बी.के. अंजली और अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान अशोक बुवानीवाला ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।

Advertisement

Anuj Gupta Memorial Society: मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के प्रारम्भ में 2 मिनट का मौन धारण करके बहादुरगढ़ शिक्षा सभा के प्रधान श्रीनिवास गुप्ता के पुत्र अनुज गुप्ता को भावपूर्ण श्रद्वाजंलि दी गई। उनकी स्मृति में बनी अनुज गुप्ता मेमोरियल सोसायटी द्वारा शिक्षा सभा की तीनों संस्थाओं वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय, वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय व वैश्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल की विश्वविद्यालय व बोर्ड में वरीयता सूची में स्थान पाने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की 48, वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय की 5 व वैश्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल की 9 छात्राओं को रंजना देवी व अन्य परिवार के सदस्यों के द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

प्रेरणास्रोत है अनुज गुप्ता का जीवन: राजवंती

महाविद्यालय की प्राचार्य डा. राजवंती शर्मा ने कहा कि अनुज गुप्ता का कर्तव्यपरायण व आज्ञाकारी चरित्र सदैव सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत व विस्मरणीय रहेगा। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान अशोक बुवानीवाला ने कहा कि अनुज के गुणों, कर्मों व उनकी बातों को याद करके अपने जीवन में उतारकर ही हम आज उनके प्रति सच्ची भावाजंलि अर्पित कर सकते हैं। ब्रह्मकुमारी अंजलि दीदी ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढक़र लोक-कल्याण व लोक-निर्माण के कार्यों में हमें अपने आप को समर्पित करना चाहिए। कार्यक्रम प्रभारी डा. शालू शर्मा ने भी अनुज की यादों को संजोते हुए भावाजंलि अर्पित की।

Advertisement

Anuj Gupta Memorial Society : ये रहे मौजूद

इस मौके पर बहादुरगढ़ शिक्षा सभा के प्रधान श्रीनिवास गुप्ता व उनके परिवार के सदस्य, महाविद्यालय प्रधान मनीष जिदंल, उप प्रधान प्रेमचंद्र बंसल, महासचिव आशीष, कोषाध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल, मैनेजर यशपाल गांधी, वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय के प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल व बहादुरगढ़ शिक्षा सभा के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। महाविद्यालय की प्राध्यापिका अंजू चौधरी ने मंच संचालन किया।

Advertisement
Tags :
Advertisement