For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : चार दिवसीय स्वदेशी मेले का आरंभ

10:01 AM Dec 27, 2024 IST
haryana news   चार दिवसीय स्वदेशी मेले का आरंभ
भिवानी में बृहस्पतिवार को स्वदेशी जागरण मंच मेले के शुभारंभ अवसर पर हवन-यज्ञ करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 26 दिसंबर (हप्र)
स्वदेशी उद्योग, व्यापार एवं वस्तुओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्थानीय सेठ किरोड़ीमल पार्क में बृहस्पतिवार से चार दिवसीय स्वदेशी मेले-2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि स्वावलंबी भारत अभियान हरियाणा के प्रांत समन्यवक डा. वेदप्रकाश लोहाच एवं विशिष्ट अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रदीप बंसल ने शिरकत की। इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मच की प्रांत सह संयोजिका डा. सुनीता भरतवाल पहुंचीं।
इस मौके पर सान्निध्य हनुमासन जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज का रहा। स्वदेशी मेले की शुरुआत विवेकानंद छात्रावास के बच्चों द्वारा हवन में आहुति डालकर की गई। चार दिवसीय स्वदेशी मेले के पहले दिन विद्यार्थियों की कंकड़ सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के करीबन 750 विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला सह संयोजक विनय सिंघल स्वेदशी मेले का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है। इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला प्रचार प्रमुख राजीव मित्तल ने कहा कि स्वदेशी मेला केवल व्यापार और मनोरंजन का मंच नहीं है, बल्कि वे आत्मनिर्भर भारत, सांस्कृतिक पहचान, और पर्यावरणीय संतुलन को बढ़ावा देने का साधन भी हैं। इस अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्यवक अमित बंसल मुंढ़ालिया, धीरज सोन, विनय सिंगल, अमित बंसल मुंढ़ालिया, राजीव मित्तल, रोहित डुडेजा, विजय टुटेजा, पंकज गोयल, आशीष गर्ग, अतुल गुप्ता, अनिल पोपली, सुनील तंवर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement