Haryana News: सोनीपत, पानीपत और रोहतक में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 मापी गई
सोनीपत, 25 दिसंबर (हप्र)
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत, पानीपत और रोहतक जिलों में सोमवार दोपहर 12:28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 दर्ज की गई। भूकंप के झटकों से लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों पर आ गए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र सोनीपत रहा और यह सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। हालांकि, अब तक किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। भूकंप के झटके हल्के थे, लेकिन इमारतों और घरों में कंपन को महसूस किया गया।
लोगों में दहशत
भूकंप के झटके लगते ही सोनीपत, पानीपत और रोहतक के लोग घरों से बाहर भागे। कुछ लोग भयभीत होकर खुले स्थानों पर जमा हो गए। स्थानीय निवासी सुमित ने बताया, "कंपन इतना तेज था कि खिड़कियां और दरवाजे हिलने लगे। हम तुरंत बाहर निकल आए।"
भूकंप का विवरण
भूकंप की तीव्रता: 3.5
समय: 25 दिसंबर 2024, दोपहर 12:28 बजे
अक्षांश-देशांतर: 28.83° उत्तर, 76.96° पूर्व
केंद्र: सोनीपत, हरियाणा
गहराई: 5 किलोमीटर
दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए झटके
इस भूकंप के झटके हरियाणा के सोनीपत, पानीपत और रोहतक समेत दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।