For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maha Kumbh Special Train: महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनों की सूची जारी, यहां पढ़ें लिस्ट

12:55 PM Dec 26, 2024 IST
maha kumbh special train  महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनों की सूची जारी  यहां पढ़ें लिस्ट
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 26 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Maha Kumbh Special Train: महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने तीन हजार से अधिक विशेष ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई है। रेलवे ने इन ट्रेनों में से 20 विशेष ट्रेनों की नई सूची जारी कर दी है। ये ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों से प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों तक श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने के लिए चलाई जाएंगी।

रेल अधिकारियों के मुताबिक विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। महाकुंभ के दौरान बढ़ी हुई भीड़ को संभालने के लिए ये ट्रेनें अलग-अलग तिथियों पर चलाई जाएंगी।

Advertisement

प्रमुख ट्रेनें और रूट्स

जारी सूची में मैसूर, कामाख्या, वलसाड़, राजकोट, पटना, गया और टाटानगर जैसे प्रमुख शहरों से ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों का संचालन कुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

जारी विशेष ट्रेनों की सूची

  • मैसूर-दानापुर-मैसूर एक्सप्रेस (06207/06208)
  • कामाख्या-टूंडला-कामाख्या (05611/05612)
  • कानपुर सेंट्रल-भागलपुर (04153/04154)
  • नाहरलगुन-टूंडला-नाहरलगुन (05811/05812)
  • टाटानगर-टूंडला-टाटानगर (08057/08058)
  • रांची-टूंडला-रांची (08067/08068)
  • पटना-प्रयागराज-पटना (03219/03220)
  • गया-प्रयागराज-गया (03689/03690)
  • उधना-गाजीपुर सिटी-उधना (09031/09032)
  • वलसाड-दानापुर-वलसाड (09019/09020)
  • विश्वामित्री-बलिया-विश्वामित्री (09029/09030)
  • साबरमती-बनारस-साबरमती (09413/09414)
  • भावनगर टर्मिनल-बनारस-भावनगर टर्मिनल (09555/09556)
  • अहमदाबाद-जंघई-अहमदाबाद (09403/09404)
  • राजकोट-बनारस-राजकोट (09537/09538)
  • वेरावल-बनारस-वेरावल (09591/09592)

श्रद्धालुओं को सलाह

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेन की समय सारिणी की पुष्टि करें। इसके अलावा, भीड़भाड़ से बचने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग को प्राथमिकता देने की सलाह दी गई है।

Advertisement
Tags :
Advertisement