Haryana News : थम नहीं रहा डेंगू का डंक, अब तक 338 मरीज मिले
सिरसा, 27 नवंबर (हप्र)
जिले में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 338 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से वर्तमान में 22 एक्टिव केस है। विभागीय अधिकारी का कहना है कि इस बार सिरसा में ठंड पहले के मुकाबले काफी कम पड़ी है, जिस कारण डेंगू केस लगातार आ रहे हैं। जहां भी डेंगू के केस आ रहे हैं, वहां विभाग सैंपलिंग करवा रहा है और लारवा जांच की जाती है।
विभागीय जानकारी के मुताबिक बीते नंबवर महीने में साहुवाला गांव में डेंगू के 70 केस सामने आए थे जबकि रंधावा में 25 मरीज मिले थे, परंतु अब वहां स्थिति नियंत्रण में है। डेंगू के कारण अस्पताल स्टाफ भी पीड़ित हो चुका है। डेंगू केस मिलने के बाद विभाग द्वारा जांच करवाई जाती है और लोगों को अपने घरों के आसपास साफ पानी इकट्ठा न होने देने की हिदायत दी जाती है। विभाग द्वारा लारवा मिलने पर 3000 नोटिस दिये गए हैं। स्लम एरिया में डेंगू के बढ़ते केस की संभावनाओं के चलते सर्वे टीम मुआयना कर रही है। डेंगू के बढ़ते केस देख स्वास्थ्य विभाग ने शहर में फॉगिंग तेजी से करवाने के आदेश दिए। जिला मलेरिया अधिकारी डा. गौरव अरोड़ा ने बताया कि नवंबर महीने में डेंगू के केस कम होने लगते हैं, परंतु इस बार सिरसा में ठंड कम पड़ी है। सुबह के समय तापमान अधिक रहता है। जिले में अब तक 338 केस सामने आ चुके हैं, वर्तमान में 22 मरीज एक्टिव है, जिनका निजी व सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।