Haryana News : अग्रोहा में कैंसर अस्पताल को मंजूरी दें सीएम : गर्ग
हिसार, 27 नवंबर (हप्र)
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा के विकास बाबत विचार किया गया।
बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में 28 नवंबर को आ रहे हैं। मुख्यमंत्री को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में 28 को कैंसर हॉस्पिटल बनाने की घोषणा करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि लगभग तीन साल पहले सरकार से बातचीत करके अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में 120 करोड़ रुपए की लागत से कैंसर हॉस्पिटल बनाने की बातचीत हो गई थी। इसका आधा पैसा 60 करोड़ रुपए मुंबई के दानी अग्रवाल ने देने की हामी भर दी थी और मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने के लिए कार्यक्रम करके आधारशिला भी रख दी गई थी। मगर आधारशिला रखने के बाद भी सरकार ने कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी नहीं दी। इसके कारण कैंसर हॉस्पिटल का काम अधर में पड़ा है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री को जरूरतमंद मरीजों के हित में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की तुरंत मंजूरी देनी चाहिए ताकि अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल बनने से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के जरूरतमंद व गरीब मरीजों को इसका लाभ मिल सके।