मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

haryana news : बाल संरक्षण आयोग की कार्रवाई, 2 स्कूल बसों का चालान, एक इम्पाउंड

09:50 AM Nov 22, 2024 IST
नारनौल में बृहस्पतिवार को स्कूल बसों की जांच करते हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य। -हप्र

नारनौल, 21 नवंबर (हप्र)
हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा व गणेश कुमार ने खंड महेंद्रगढ़ व कनीना स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर स्थानीय क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारी एवं जिला ट्रैफिक पुलिस टीम भी साथ थी। हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा व गणेश कुमार ने स्कूलों में जाकर वाहनों के कागजात का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो स्कूल बसों के कागजातों में कमी पाए जाने पर उनका चालान किया तथा एक बस को इम्पाउंड करने के निर्देश दिए। राणा ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। आयोग का मकसद केवल चालान करना नहीं बल्कि स्कूलों को अपडेट रखना है। आयोग के सदस्य गणेश कुमार ने कहा कि अधिकारी इस मामले में पूरी तरह सतर्क रहें। राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर है। कनीना में जो स्कूल बस हादसा हुआ था वैसी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए जरूरी है कि लगातार फील्ड में रहकर स्कूल बसों की चेकिंग की जाए।
इस मौके पर सदस्य गणेश कुमार ने कहा कि हरियाणा सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के 28 मानकों को सभी स्कूलों को लागू करना होगा। उन्होंने कहा कि आयोग का मुख्य मकसद बच्चों को सुरक्षित माहौल देना है। इस मामले में आयोग पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधन से अनुरोध किया कि पर्यावरण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी नियमों की दृढ़ता से पालना करें। इस मौके पर जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य एवं जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम भी आयोग के सदस्यों के साथ मौजूद थीं।

Advertisement

Advertisement