Haryana News : कबाड़ हो रही कम्युनिटी सेंटर में खड़ी गाड़ियों की चेसिस
पंचकूला, 15 दिसंबर (हप्र)
पंचकूला के सेक्टर 21 के कम्युनिटी सेंटर में 14 गाड़ियों की चेसिस अधिकारियों की कथित लापरवाही के चलते खड़ी-खड़ी कंडम हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा की अग्निशमन शाखा ने आयशर कम्पनी की 14 गाड़ियों की चेसिस खरीद कर किसी प्राइवेट फर्म को उन पर फायर टेंडर की बॉडी लगवाने का काम सौंपा था लेकिन यह कार्य किसी कारणवश सिरे नहीं चढ़ पाया, इसलिए गाड़ियों को पंचकूला के सेक्टर 21 के कम्युनिटी सेंटर में 5 साल पहले खड़ा कर दिया गया। इसके बाद आज तक ये गाड़ियां यहां से उठाई नहीं गईं जिस कारण ये गाड़ियां कंडम हो गई हैं। सूत्रों का कहना है कि गाड़ियों की इन चेसिस की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है जो कि अब बिल्कुल खत्म होने के कगार पर हैं। इन गाड़ियों पर पेड़ पौधे उग आये हैं और इनका काफी सामान भी गायब है।
सूत्रों का कहना है कि इन गाड़ियों की चेसिस पर फायर टेंडर की बॉडी लगा कर प्रदेश के अन्य नगर निगमों, नगर पालिकाओं मेें भेजी जानी थी, लेकिन 5 साल से इन गाड़ियां की चेसिस ऐसे ही यहां बेकार खड़ी कंडम हो रही है। जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने कहा कि 3 करोड़ रुपये की बर्बादी के लिए कौन जिम्मेदार है, इसकी जांच करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दे कि इन 14 चेसिस को तुरंत सेक्टर 21 के कम्युनिटी सेंटर से उठाया जाए। उधर, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि नगर निगम पंचकूला ने नोटिस भेज कर इन्हें यहां से हटाने के लिए दो बार कह दिया है । उन्होंने कहा कि वह विभाग को फिर पत्र लिख कर इन पर कार्रवाई करने के लिए गुजारिश करेंगे।