मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : गुहला पंचायत समिति की चेयरपर्सन भी अपदस्थ

07:46 AM Nov 28, 2024 IST
गुहला चीका में डिंपल रानी को चेयरपर्सन के पद से हटाए जाने के बाद विजयी चिन्ह बनाते हुए पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर व पार्षद,

जीत सिंह सैनी/निस
गुहला चीका, 27 नवंबर
सीवन पंचायत समिति की चेयरपर्सन को कुर्सी से हटाने के बाद आज गुहला पंचायत समिति की चेयरपर्सन के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव भी पास हो गया। कुल 22 सदस्यों वाली गुहला पंचायत समिति में से 19 पार्षदों ने चेयरपर्सन के खिलाफ वोट कर उन्हें पद से अपदस्थ कर दिया। गत 18 नवंबर को गुहला पंचायत समिति के 18 पार्षदों ने एडीसी दीपक बाबू लाल करवा को अविश्वास प्रस्ताव पत्र सौंप चेयरपर्सन डिपंल रानी को पद से हटाने की मांग की थी। एडीसी ने वोटिंग के लिए आज 27 नवंबर का दिन निर्धारित किया था।
आज लगभग सवा दो बजे पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर की अगुआई में कुल 19 पार्षद एक टेंपू ट्रैवल वाहन में सवार होकर चीका स्थित गुहला पंचायत कार्यालय पहुंचे, जहां पर रिटर्निंग अधिकारी एडीसी कैथल दीपक बाबू लाल करवा की देखरेख में चुनाव करवाया गया। चुनाव के समय मौजूद सभी 19 पार्षदों ने हाथ खड़े कर चेयरपर्सन डिंपल रानी के खिलाफ होने की बात कही।
चुनाव संपन्न होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रिटर्निंग अधिकारी एडीसी दीपक बाबू लाल ने बताया कि 19 पार्षदों ने चेयरपर्सन के खिलाफ वोट किया है और 19-3 के अंतर से अविश्वास मत पास हो गया है। चुनाव को संपन्न करवाने के लिए तहसीलदार गुहला मनजीत सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाया था। चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए चीका थाना प्रभारी सुरेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Advertisement

चेयरपर्सन डिंपल रानी रही चुनाव प्रक्रिया से दूर

आज चुनाव में भाग लेने के लिए 19 पार्षद पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर की अगुआई में चुनाव में भाग लेने पहुंचे थे। उम्मीद जताई जा रही थी कि चेयरपर्सन डिंपल रानी अपनी कुर्सी बचाने के लिए पहुंच सकती हैं, लेकिन आखिरी समय तक न तो चेयरपर्सन स्वयं वहां पहुंची और न ही उनके समर्थन में कोई पार्षद आया। ब्लाक समिति के वाइस चेयरमैन ज्ञानचंद शर्मा दुसेरपुर ने भी चुनाव से दूरी बनाये रखी।

विकास कार्यों में बाधा बनने वालों का हटना जरूरी : बाजीगर

अविश्वास पास होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी हर एक हलके का एक समान विकास करवा रहे हैं, लेकिन गुहला में चेयरमैन जैसे पदों पर बैठे विरोधी पार्टियों के लोग विकास कार्यों में बाधा बन रहे थे और इनको हटाया जाना जरूरी था। बाजीगर ने कहा कि जल्द ही गुहला व सीवन ब्लाक समिति के चेयरमैन पद के चुनाव के लिए सरकार से समय लेकर पार्षदों की सहमति से किसी ऐसे व्यक्ति को बैठाया जाएगा जो सभी को साथ लेकर चल सके और हर एक गांव व पंचायतों का एक सम्मान विकास करवा सके।
डिंपल रानी बोली : गुहला पंचायत समिति के चेयरपर्सन पद से हटाई गई डिंपल रानी ने कहा कि अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने सभी पार्षदों को साथ लेकर चलने का प्रयास किया था, लेकिन कुछ पार्षद इसके बाद भी खुश नहीं हुए। विधानसभा चुनाव में उनके पति के कांग्रेस में शामिल होने के चलते भाजपा नेता उनके चेयरपर्सन पद पर बने रहने को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे, जिसके चलते उन्होंने पार्षदों पर दबाव बना उन्हें चेयरपर्सन के पद से हटाया है।

Advertisement

Advertisement