मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News : केंद्र, प्रदेश सरकार जीएसटी दरों में कमी करे : पवन बुवानीवाला

10:03 AM Dec 27, 2024 IST

भिवानी, 26 दिसंबर (हप्र)
केंद्र व प्रदेश सरकार को व्यापारी व आम जनता के हित में बढ़ाई गई जीएसटी की दरों में कमी करके राहत प्रदान करनी चाहिए। यह बात हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के भिवानी प्रधान डॉ.पवन बुवानीवाला ने कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले भी घोषणा की थी कि जीएसटी की दरों में सरलीकरण करके जीएसटी कम किया जाएगा। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा रेडीमेड कपड़े पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने से देश व प्रदेश में ओर ज्यादा महंगाई बढ़ेगी व पॉपकार्न पर जीएसटी लगा दिया गया है जबकि घड़ी व जूतों पर 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाना विचाराधीन है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पहले भी 1 जुलाई 2017 को जीएसटी के तहत आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं पर 18 व 28 प्रतिशत टैक्स लगाया था। जबकि व्यापारी वर्ग देश में पहले ही जीएसटी के तहत काफी टैक्स केंद्र व प्रदेश सरकार को अदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ केंद्र सरकार ने पुराने वाहनों पर 12 प्रतिशत जीएसटी से बढ़ाकर 18 प्रतिशत जीएसटी लागू किया है जो कि गलत है। सरकार को व्यापारी वर्ग को राहत देते हुए 1, 3 व 5 प्रतिशत न्यूनतम के साथ-साथ अधिकतम 15 प्रतिशत जीएसटी करना चाहिए। टैक्स कम होने से महंगाई पर अंकुश लगेगा और आम जनता व व्यापारी वर्ग को राहत मिलेगी व देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग बढ़ेगा व व्यापार व उद्योग बढ़ने से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।

Advertisement

Advertisement