मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

haryana news : कैग रिपोर्ट से सामने आया भाजपा का असली चेहरा : दीपेंद्र हुड्डा

09:49 AM Nov 22, 2024 IST

झज्जर, 21 नवंबर (हप्र)
कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि कैग रिपोर्ट से उजागर हुआ है कि लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने की बजाय सरकार ने करोड़ों रुपए का स्वास्थ्य घोटाला कर दिया। दीपेन्द्र हुड्डा बृहस्पतिवार को यहां सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने स्वास्थ्य घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को दंड दिलाने की मांग की। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कैग रिपोर्ट से उजागर हुए स्वास्थ्य घोटाले के चलते न जाने कितने लोगों के जीवन से खिलवाड़ हुआ होगा। उन्होंने कहा कि कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की ताजा रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में जमकर घोटाले किए हैं। सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये डकार ही लिये। कैग रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि मात्र 42 से 209 किलोमीटर का सफर कई एंबुलेंस ने 1,05,000 से लेकर 5 लाख रुपए में तय किया। यानी एंबुलेंस की सेवाएं लगभग 2500 रुपये प्रति किलोमीटर में दी गई। इतना ही नहीं, मरीजों तक एंबुलेंस पहुंचने के समय में भी जमकर गड़बड़ी उजागर हुई है।
सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि सरकार ने लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए ब्लैक लिस्टेड कंपनियों से भी दवाइयां और उपकरण खरीदे। इतना ही नहीं, सरकार ने ऐसी 15 एंजेसियों को 5.67 करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया जिनकी दवाइयां पहले कई बार घटिया साबित हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट बताती है कि सरकार आम नागरिकों को सस्ती व सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं और इलाज मुहैया करवाने की बजाय करोड़ों रुपये बांटने में लगी है।

Advertisement

Advertisement