haryana news : साइबर क्राइम में संलिप्त गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
भिवानी, 21 नवंबर (हप्र)
साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक अंतर्राज्जीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के करीब चार दर्जन मामलों का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर अदालत में पेश किया वहां से 2 को जिला जेल जबकि दो अन्य को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी अनुप कुमार ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ठगी के आरोपियों द्वारा लोगों को जाल में फांसकर उनका बैंक खाता खुलवाकर खातों के माध्यम से अन्य वित्तीय जानकारी प्राप्त कर दुरुपयोग करते थे।
आरोपियों द्वारा प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अलग-अलग राज्यों में 44 मामलों में 58 लाख रुपए का फ्रॉड किया गया है। पुलिस द्वारा मामले में संलिप्त गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान खरक कलां निवासी रोनिक, पालुवास निवासी शेखर उर्फ धोनी, राजस्थान के जिला डीग के थलचाना निवासी नसीम व राजस्थान के थाल्छन निवासी शाहरुख के रूप में हुई है।
रोनिक लोगों को जाल में फांसकर खुलवाता था बैंक खाता
डीएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए आरोपी रोनिक ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि लोग विशेष विशेष रूप से मजदूर वर्ग और ग्रामीण नागरिकों को झांसा देकर उनके बैंक खाता खुलवाता था। वह नौकरी दिलाने, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने या अन्य लालच देकर ये खाते अपने नियंत्रण में लेता था और इन खातों से संबंधित एटीएम कार्ड, पासबुक और चेक बुक आदि को वह अपने पास रखता था। रौनक बाद में उक्त खातों को अपने साथी नसीम, मोहित और शाहरुख को 10 हजार रुपए प्रति खाते के हिसाब से बेच देता था वहीं पालुवास निवासी शेखर उर्फ धोनी रोनिक का सहयोगी है। वह अपने जान पहचान के लोगों का बैंक खाता खुलवाकर रोनिक को बेचता था इन खातों को रोनिक द्वारा आगे साइबर अपराधों में उपयोग के लिए बेचा जाता था। डीएसपी ने बताया कि नसीम अपने साथी शाहरुख के साथ मिलकर रोनिक और अन्य लोगों से बैंक खाता खरीदने का काम करता था। आरोपी नसीम इन बैंक खातों को साइबर अपराधियों को बेच देता था। इन अपराधियों की जानकारी व नेटवर्क मेवात और आसपास के क्षेत्र में मजबूत है। शाहरुख नसीम का मुख्य सहयोगी है। वह बैंक खातों को दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों से लाकर नसीम के माध्यम से साइबर अपराधियों को बेचता था। पकड़े गए साइबर अपराधी खातों से प्राप्त डाटा का इस्तेमाल कर विभिन्न राज्यों में, सेक्सटॉरशन, एडवरटाइजमेंट के नाम पर फ्रॉड करते थे।
आरोपियों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में केस
साइबर क्राइम थाना टीम ने गिरफ्तार किए आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 4 हजार रुपए की नकदी, 20 बैंक खातों की पासबुक, 10 बैंक खातों की चेक बुक, 13 सिम कार्ड, 12 एटीएम कार्ड, 10 खाली एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। इन आरोपियों द्वारा महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तामिलनाडु, त्रिपुरा, झारखंड, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, पंजाब, वेस्ट बंगाल व ओडिशा में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। साइबर क्राइम टीम द्वारा धोखाधड़ी के मामले में संलिप्त पांचवें आरोपी एक बैंक की भिवानी शाखा के एक कर्मचारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। तफ्तीश के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा। पुलिस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।