For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : प्रो. चंदूमाजरा ने पंजोखरा साहिब में साफ किये जूते, जूठे बर्तन

04:06 AM Dec 09, 2024 IST
haryana news    प्रो  चंदूमाजरा ने पंजोखरा साहिब में साफ किये जूते  जूठे बर्तन
अंबाला के पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा में संगत के जूते साफ करते पूर्व सांसद प्रो. चंदूमाजरा। -हप्र
Advertisement

अंबाला शहर, 8 दिसंबर (हप्र)
शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता व श्री आनंदपुर साहिब से पूर्व सांसद प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमजरा श्री अकाल तख्त साहिब के हुक्म अनुसार लगाई गई सेवा करने के लिए रविवार को अम्बाला के ऐतिहासिक स्थान गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब पहुंचे। शिअद के प्रदेश प्रवक्ता चरणजीत सिंह टक्कर के अनुसार कुछ समय पूर्व श्री अकाल तख्त साहिब ने शिरोमणि अकाली दल के कई नेताओं को तनखाईआ घोषित किया था व उन्हें सेवा (तनखा सजा) लगाई गई थी।

Advertisement

इसके चलते प्रो. चंदूमाजरा ने पहले दिन श्री दरबार साहिब अमृतसर, दूसरे दिन गुरुद्वारा नौवी पातशाही बहादुरगढ़ पटियाला, तीसरे दिन गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब, चौथे दिन गुरुद्वारा सिंह सभा राजपुरा व पांचवें व आखिरी दिन आज गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब अम्बाला सेवा करने के लिए परिवार सहित पहुंचे। उन्होंने बताया कि यहां सुबह पहले प्रो. चंदूमाजरा ने जोड़ा घर में जूते साफ किए, फिर लंगर हाल में झूठे बर्तन साफ किए।

इस मौके पर उन के साथ बीबी बलविंदर कौर चंदूमाजरा, हरिंदर पाल सिंह चंदूमाजरा पूर्व विधायक, सिमरन पाल सिंह चंदूमाजरा, जगजीत सिंह कोहली, डॉ अजायब सिंह पटवी, कैप्टन खुशवंत सिंह, जंग सिंह रुडक़ा, कुलदीप सिंह भानोखेडी मैनेजर गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब, हरपाल सिंह पाली मेंबर एसजीपीसी, जत्थेदार सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़, जत्थेदार सरबजीत सिंह, सिमरपाल सिंह यूथ अकाली नेता, जगमीत सिंह जोश, सुखविंदर सिंह लखनौर साहिब, जत्थेदार लखवंत सिंह लखी व भारी संख्या में अकाली वर्कर मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement