For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा बना उद्योगपतियों की पहली पसंद : दुष्यंत चौटाला

11:00 AM Dec 05, 2023 IST
हरियाणा बना उद्योगपतियों की पहली पसंद   दुष्यंत चौटाला
सिरसा में सोमवार को पुस्तक का विमोचन करते प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाल व अन्य। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 4 दिसंबर (हप्र)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नया उद्योग स्थापित करने के लिए आज हरियाणा देश-विदेश की अनेक कंपनियाें की पहली पसंद बन गया है। प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं जिनमें 15 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रावधान है। उपमुख्यमंत्री रविवार देर शाम स्थानीय निजी रिजोर्ट में ‘सब्सिडी फॉर मैन्युफेक्चरर्स इन हरियाणा’ पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि ईशु बंसल द्वारा प्रकाशित ‘सब्सिडी फॉर मैन्युफेक्चरर्स इन हरियाणा’ पुस्तक में एमएसएमई विभाग द्वारा लघु उद्योग शुरू करने के लिए दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं व योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया गया है। इस पुस्तक में आयकर, जीएसटी, ईपीएस, ईएसआई, हरियाणा आत्मनिर्भर स्कीम, एमएसएमई समाधान स्कीम, आयकर संबंधी सरकारी योजनाओं का विस्तार से वर्णन है।
इस अवसर पर ईशु बंसल, हरप्रीत सिंह, गौरव, राजन बाना, आकाश चावला, मोहित बुमर, रोहित बंसल, गोविंद गुप्ता, उद्योग विभाग से गुरप्रताप सिंह बराड़ आदि मौजूद रहे।

Advertisement

देवीलाल विवि में यूआईटीडीसी सेंटर का उद्घाटन

सूचना प्रद्योगिकी के युग में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) ने एक नया आयाम स्थापित करते हुए महत्वाकांक्षी यूआईटीडीसी सेंटर का शुभारंभ कर दिया है। सोमवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्तमान समय टेक्नोलॉजी का है और सीडीएलयू कैंपस प्रद्योगिकी के क्षेत्र में पूर्णतः निपुण बन चुका है। इससे पूर्व उन्होंने भारत के उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल जी की आदम कद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मानवीय गुणों का समावेश करके शिक्षण को सर्वोच्च स्तर तक ले जाया जा सकता है। मुख्य अतिथि का स्वागत डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एसके गहलावत ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव कुलसचिव डॉ. राजेश बंसल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. राजकुमार द्वारा किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement