मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा : 17 से 23 तक मंडियों और व्यापारियों से संवाद करेंगे ग्रेसी, 28 को दिल्ली में ‘हल्ला बोल’ रैली

08:38 PM Aug 12, 2022 IST

दिनेश भारद्वाज
चंडीगढ़, 12 अगस्त हरियाणा कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर लोगों को लामबंद करेगी। 17 से 23 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों, उपमंडल और कस्बो की अनाज मंडियों व बाजरों में कांग्रेसी व्यापारियों के साथ महंगाई को लेकर सीधा संवाद करेंगे। इससे पहले, कांग्रेस 5 अगस्त को चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर चुकी है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान सहित कई नेताओं ने गिरफ्तारियां भी दी थी। अब 17 से 23 अगस्त तक के कार्यक्रम को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल की ओर से सभी प्रदेशों को हिदायतें जारी की गई हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान ने ‘महंगाई पर चर्चा’ के लेकर सभी जिलों के प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके लिए पार्टी द्वारा महंगाई को लेकर विशेष परचे तैयार करवाए जाएंगे, जिनका वितरण मंडियों व बाजरों में किया जाएगा। 28 अगस्त को नई दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर पर ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली का आयोजन होगा। रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित सभी वरिष्ठ नेता व राज्यों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। पार्टी हाईकमान को उम्मीद है कि इस रैली में नई दिल्ली से सटे हरियाणा से सबसे अधिक भीड़ आएगी। बताते हैं कि हल्ला बोल रैली को लेकर आने वाले दिनों में प्रदेश कांग्रेस की अहम बैठक भी हो सकती है।

Advertisement

Advertisement