Saif Ali Khan Attack : सैफ पर हुए हमले से चिंता में जूनियर NTR-चिरंजीवी, पूजा भट्ट ने पूछे ये तीखे सवाल
मुंबई, 16 जनवरी (भाषा)
Saif Ali Khan Attack : मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना से जूनियर एनटीआर और चिरंजीवी हैरान हैं तो वहीं पूजा भट्ट समेत कई अन्य हस्तियों ने शहर में अराजकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया।
सैफ के बांद्रा स्थित आवास में रात करीब ढाई बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला किया जिसमें वह घायल हो गए और उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाल ही में तेलुगू फिल्म ‘देवरा' में सैफ के साथ काम कर चुके जूनियर एनटीआर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘सैफ सर पर हमले के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं।'' चिरंजीवी ने लिखा, ‘‘सैफ अली खान पर एक हमलावर द्वारा हमले की खबर से बहुत व्यथित हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं।''
Shocked and saddened to hear about the attack on Saif sir.
Wishing and praying for his speedy recovery and good health.
— Jr NTR (@tarak9999) January 16, 2025
सैफ के साथ ‘एजेंट विनोद' और ‘बुलेट राजा' जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रवि किशन ने कहा कि यह घटना दुखद है। किशन ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘वह मेरे मित्र और सह-अभिनेता हैं...सरकार और पुलिस प्रशासन दोषियों को पकड़ने के लिए काम कर रहा है। अपराधी जल्द ही पकड़ा जाएगा, मुंबई पुलिस की अच्छी प्रतिष्ठा है। उसे कड़ी सजा दी जाएगी। अभिनेताओं की सुरक्षा को महत्व दिया जाना चाहिए।''
Local police are our first preventers/grass root defenders. It is law enforcements duty to create an environment in which people with a criminal bent do not feel comfortable to operate. The Beat officer must act as a deterrent in preventing criminal activity. 🙏 @CPMumbaiPolice
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 16, 2025
इस बीच, पूजा भट्ट ने एक पोस्ट में मुंबई पुलिस को टैग किया और शहर में ‘अराजकता' पर सवाल उठाया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘‘क्या इस अराजकता पर अंकुश लगाया जा सकता है? हमें बांद्रा में अधिक संख्या में पुलिस की मौजूदगी की आवश्यकता है। शहर और विशेष रूप से उपनगरों की रानी बांद्रा ने पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया।'' सैफ के प्रतिनिधि ने बयान में कहा कि उनके आवास पर ‘चोरी का प्रयास' किया गया था।
Law & Order.
We have laws.. what about order?— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 16, 2025
प्रतिनिधि ने कहा, ‘‘वह फिलहाल अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी की जा रही है। हम मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं। यह पुलिस का मामला है और हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे।'' लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने एक बयान में कहा कि खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया और उन्हें तड़के साढ़े तीन बजे अस्पताल लाया गया।
डॉ. उत्तमानी ने कहा, ‘‘सैफ पर चाकू से छह वार किए गए। उनके दो घाव गहरे हैं जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है।'' डॉ. उत्तमानी ने बताया, ‘‘सर्जरी अभी जारी है। उन्हें छह चोट आई हैं, जिनमें से दो मामूली और दो गहरी हैं।