For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बहादुरगढ़ को जिला का दर्जा दे हरियाणा सरकार: राजेंद्र जून

10:24 AM Jun 23, 2024 IST
बहादुरगढ़ को जिला का दर्जा दे हरियाणा सरकार  राजेंद्र जून
Advertisement

बहादुरगढ़, 22 जून (निस)
आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व हरियाणा प्रदेश में कुछ नए जिलों के गठन के लिए नायब सैनी सरकार द्वारा कंवरपाल गुर्जर के नेतृत्व में एक सब कमेटी गठित की गई है। ऐसे में हलका विधायक राजेंद्र सिंह जून ने सरकार से लोगों की मांग व अपेक्षाओं के अनुरूप बहादुरगढ़ को प्राथमिकता के साथ जिला बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिला गठन में हमेशा से ही बहादुरगढ़ की उपेक्षा की जाती रही है और पुन: इसको नजरअंदाज करके कुछ अन्य छोटे शहरों को जिला बनाने की कवायद नायब सरकार कर रही है जबकि बहदुरगढ़ जो कि गुरुग्राम और फरीदबाद के साथ हरियाणा में औद्योगिक नगरी घोषित किया गया था, आज जिला न होने के कारण विकास की दौड़ में कहीं पीछे छूट गया है। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी से सटे एनसीआर के सभी शहरों में बहादुरगढ़ ही एकमात्र ऐसा शहर बचा है जो जिला के दर्जे से वंचित है। विधायक राजेंद्र जून ने कहा कि कहने को तो बहादुरगढ़ ‘ गेटवे ऑफ हरियाणा’ कहलाता है लेकिन जब इसे जिला बनाने की बात उठती है तो इसे ‘आउट ऑफ वे’ कर दिया जाता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×